भारत के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. राजधानी में जहां आज का अधिक्तम तापमान 23 डिग्री रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिनभर धुंध देखने को मिलेगी. साथ ही पारा और गिर सकता है. दूसरी तरफ यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत में शुक्रवार को शीतलहर चलेगी. सुबह और शाम ठंड काफी बढ़ सकती है.
राजस्थान में ठंड से ठिठुर रहे लोग
राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और कई जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है. फतेहपुर शेखावाटी इस समय सबसे ठंडे स्थानों में से एक है, जहां न्यूनतम तापमान लगभग 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यूपी में शीतलहर की लहर
यूपी में शीतलहर के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह की शुरुआत से शीतलहर असर दिखाना शुरू करेगी, जिससे न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी. अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. और सुबह तेज कोहरा छाया नजर आ रहा है.
बिहार में भी पहाड़ों पर सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है, जिससे अधिकांश जिलों में शीतलहर के प्रकोप के साथ कोहरा बढ़ेगा और लोगों को गलन वाली सर्दी का अहसास होगा.
हरियाणा और पंजाब में शीतलहर का अलर्ट
उत्तर भारत में शीतलहर रफ्तार पकड़ सकती है. हिमालयी राज्यों से सटे हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान गिरता जा रहा है. पंजाब के बठिंडा में 4 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ़, पटियाला, लुधियाना, पठानकोट और फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. पंजाब में कोल्ड वेव की स्थिति बन चुकी है.
हरियाणा के विभिन्न हिस्सों पर बर्फीली हवाओं के झोंकों से सर्दी बुरा हाल कर रही है. मौसम विभाग का मानना है अगले 10 दिन तक कोहरा और ठंडी का सितम देखने को मिलेगा.