दिल्ली एनसीआर में सुबह हुई झमाझम बारिश ने माहौल को खुशनुमा कर दिया. सुबह से ही बादलों ने बरसना शुरू कर दिया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिला. मौसम विभाग ने आज दिनभर दिल्ली में हल्की बारिश के आसार जताए हैं. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस से राहत मिली है.
उत्तराखंड में भारी बारिश से ऑरेंज अलर्ट
वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून और आसपास के इलाकों में भी बारिश के साथ बादल मंडरा रहे हैं. राज्य आपातकालीन केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. भारी बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड की भी खबरें सामने आई हैं.
सड़कें पर पानी भरा
दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. हालांकि, लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.
आपातकालीन सेवाओं की तैयारी
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण राज्य आपातकालीन केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आपातकालीन सेवाओं को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून और आसपास के इलाकों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है.