Night Food Market in Delhi: इंदौर की मशहूर 56 दुकान की तर्ज पर दिल्ली में बनेगी नाइट फूड मार्केट, सोशल लाइफ के साथ रोजगार को बढ़ावा

यह नाइट फूड मार्केट इंदौर की मशहूर 56 मार्केट उर्फ 56 दुकान की तरह डिजाइन किया जाएगा, जहां रात में भी लोग स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकें.

Delhi gears up for a night market packed with food trucks and more
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

दिल्ली सरकार और NDMC (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) ने राजधानी में एक नाइट फूड मार्केट शुरू करने की योजना बनाई है, जो रात 10 बजे से सुबह तक खुलेगा. इस पहल का उद्देश्य है- नाइट लाइफ को एक्टिव करना और नए रोजगार के अवसर पैदा करना.

इंदौर की '56 मार्केट' की तर्ज पर दिल्ली में फूड मार्केट
यह नाइट फूड मार्केट इंदौर की मशहूर 56 मार्केट उर्फ 56 दुकान की तरह डिजाइन किया जाएगा, जहां रात में भी लोग स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकें. इसके लिए कनॉट प्लेस और लोधी रोड जैसे प्रमुख स्थानों को संभावित जगहों के रूप में चुना गया है.

रेस्टोरेंट्स के फूड ट्रक और तय ज़ोन
योजना के तहत चर्चित रेस्टोरेंट्स के फूड ट्रक तय किए गए ज़ोन्स में लगाए जाएंगें. सफाई और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लोग रात में भी सुरक्षित और आरामदायक माहौल में खाना खा सकें. एनडीएमसी सदस्य और दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "दिल्ली की रात भी दिन जैसी रोशन और जिंदादिल होगी. इस योजना से युवाओं और कारोबारियों में उत्साह है."

दिल्ली के लोगों ने इस योजना का स्वागत किया है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. एक नागरिक ने कहा, “अगर सुरक्षा और सफाई का ध्यान रखा जाए तो यह योजना बेहद सफल हो सकती है." एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, “यह दिल्ली की नाइट लाइफ को बैंकॉक जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों के स्तर पर ला सकता है.”

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई. एक महिला ने कहा, “अगर सुरक्षा का भरोसा हो, तो दिल्ली में भी महिलाएं रात को नाइट लाइफ एन्जॉय कर सकेंगी. यह सबसे अच्छी बात होगी.”

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

  • यह नाइट फूड मार्केट सिर्फ लोकल लोगों के लिए नहीं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.
  • खाने-पीने की रातभर सुविधा से दिल्ली का पर्यटन सेक्टर भी मजबूत होगा।
  • साथ ही, इस पहल से नए स्टार्टअप, फूड वेंडर्स और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

सफाई और सुरक्षा रहेगी पहली प्राथमिकता

दिल्ली सरकार ने भरोसा दिलाया है कि नाइट फूड मार्केट में:

  • सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होंगे
  • स्वच्छता और हाइजीन का पूरा ख्याल रखा जाएगा
  • पुलिस गश्त, सीसीटीवी निगरानी जैसी व्यवस्थाएं होंगी.

दिल्ली का यह नाइट फूड मार्केट न केवल राजधानी की रौनक बढ़ाएगा, बल्कि लोगों को रात में भी स्वादिष्ट भोजन और सुरक्षित माहौल में बाहर निकलने का मौका देगा. यह पहल रोजगार, पर्यटन और सामाजिक जीवन- तीनों को एक साथ मज़बूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है.

Read more!

RECOMMENDED