पश्चिम बंगाल के हुगली के चंडीतला में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हुगली ग्रामीण पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक अंतरराज्यीय महिला चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. चोरी में शामिल 3 महिलाएं समेत 4 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि बीते 27 जुलाई को महिला चोरों की इस गैंग ने हुगली के चंडीतला के गोल्ड ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम तो दिया था. न सिर्फ चंडीतला बल्कि इसके अलावा भी कई जगहों पर इस तरह की चोरी को अंजाम दिया था .
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
हुगली के चंडीतला में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हुगली ग्रामीण के एसपी कामना शीश सेन के विशेष निर्देश पर पुलिस ने चुस्ती दिखाई और सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अपराधियों तक जा पहुंची. चंडीतला थाने के ओसी जयंत पाल के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम ने हुगली के अलावा बंगाल के अन्य जगहों पर भी अभियान चलाया और इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की. बता दें कि ज्वेलरी शॉप से चोरी हुए सोने के नेकलेस को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
चोरी की नेकलेस बरामद
इस बारे में जानकारी देते हुए हुगली ग्रामीण पुलिस के चंडीतला इलाके के डीएसपी तमाल सरकार ने बताया कि घटना की जांच में जुटी पुलिस ने पहले चंदन नगर पुलिस कमिश्नरेट इलाके से दो महिला चोर तापसी दास और बेला दास को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई और पूछताछ के आधार पर तीसरे पुरुष साथी बाबूसोना दास को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली. इन तीनों अभियुक्तों से जब पुलिस ने छानबीन करनी शुरू की तो पुलिस को उनके तार गुलाबी दास नामक एक महिला से जुड़ी मिली जो कि उत्तर 24 परगना के देगंगा इलाके की रहने वाली हैं.पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
(भोलानाथ साहा की रिपोर्ट)