आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. डिफेंस के क्षेत्र में भी महिलाओं का बोलबाला हो रहा है. देश की बेटिया सरहद की रक्षा करने से भी पीछे नहीं हट रही हैं. आज हम आपको देश की एक ऐसी ही फौलादी बेटी से मिलवा रहे हैं जिसकी मिसाल आने वाली पीढ़ियों को भी दी जाएगा.
आपको बता दें कि 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान, सियाचिन ग्लेशियर पर कुमार पोस्ट पर सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं. भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.
भारत की बेटी पर गर्व
पोस्ट में गर्व व्यक्त करते हुए लिखा गया है कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं. शिवा के पराक्रम का जश्न सेना में भी मनाया जा रहा है. क्योंकि उन्होंने वाकई कुछ अलग कारनामा किया है.
शिवा के लिए कुमार पोस्ट तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. अपनी पोस्टिंग से पहले उन्हें कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा. आपको बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 1984 से रुक-रुक कर लड़ाई होती रही है.
हालांकि, अब बहुत से भारतीय इस क्षेत्र तक पहुंच कर अपना दम दिखा रहे हैं. सितंबर 2021 में 8 दिव्यांग लोगों की टीम ने सियाचिन ग्लेशियर पर 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर पहुंचने पर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.