Meerut: गर्लफ्रेंड को बुरा-भला कह रहा था दोस्त, गुस्साए प्रेमी ने ईट से पीटकर कर दी अपने ही दोस्त की हत्या

गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने पर की थी दोस्त ने दोस्त की ईट से पीट पीट कर हत्या , आरोपी गिरफ्तार , आला ए कत्ल ईंट बरामद.

gnttv.com
  • मेरठ ,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

गर्लफ्रेंड / मंगेतर पर कमेंट करना एक दोस्त को इतना बुरा लगा कि उसने दोस्त को बुलाया और ईट से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और हत्या को हादसा बनाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल बीती 27 नवंबर को थाना परतापुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई जो की मलियाना थाना टीपी नगर का रहने वाला था. 

मृतक के भाई का बयान 
मृतक के भाई पप्पू ने एक तहरीर दी कि उस के भाई की ईंट से पीट पीट कर हत्या कर शव को मोहकमपुर सेक्टर एरिया में फेंक दिया गया है . पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की. पुलिस की छानबीन में मृतक के दोस्त हनी (20) उर्फ विनीत आनन्द का नाम सामने आया . पुलिस ने हनी की तलाश की तो पता चला कि हत्या के बाद से ही हनी फरार है . पुलिस ने 3 दिसंबर को हनी उर्फ विनीत को मोहकमपुर फेस 2 से गिरफ्तार किया, जिसकी निशादेही पर आला ए कत्ल ईंट बरामद हुई . 

कातिल का कबूलनामा 
पुलिस की पूछताछ में हनी ने सब कुछ बता दिया. मेरठ के एस पी सिटी ने मामले का खुलासा किया और बताया कि हनी ने पूछताछ में बताया कि वह पैठों में सब्जी बैचता है , अब से करीब 1 से डेढ़ साल पहले बाजार में सब्जी बेचते समय उस को राजू ने थप्पड मारे थे तथा उस की गर्लफ्रेंड/मंगेतर पर गलत कंमेन्ट कर दिया . जिसका हनी को बहुत बुरा लगा और उसी दिन हनी ने ठान लिया था कि राजू को वह ठिकाने लगाएगा . 25 नवंबर की शाम को 08:45 बजे हनी ने राजू को फोन किया , फोन करने पर राजू नशे में लगा और हनी ने राजू को फाटक पर बुलाया. हनी ने राजू को कई बार फोन किया. राजू वहां आ गया और दोनों शराब पीते हुए रेलवे लाइन के किनारे फैक्ट्री एरिया फेस 2 मोहकमपुर के जंगल में गये . जब हनी ने देखा कि राजू को फुल नशा हो गया है तो ,हनी ने जंगल में एक दीवार के किनारे से एक साबुत ईंट उठाई और राजू के सिर व चेहरे के आसपास ईंट से पांच बार वार किए . वार करते समय दोनों में हाथापाई भी हुई और राजू ने हनी के हाथ में भी काट लिया हालांकि राजू मौके पर गिर गया और बेहोश हो गया तो . तो हनी वहीं पर उस ईंट को उसके पास डालकर अपने घर वापस आ गया था और खाना खाकर सो गया .

हनी ने पूछताछ में ये भी बताया कि उस दिन जो उस ने कपडे पहन रखे थे वह घर पर ही है, लेकिन धुल गये है . हनी ने ये भी बताया कि राजू के पास की-पैड का एक छोटा मोबाइल था . जिसका हनी ने सिम निकालकर तोडकर जंगल में फेंक दिया और मोबाइल को घर आते समय गंदे नाले के पानी में फेक दिया . पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी हनी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया.

(रिपोर्ट- उस्मान चौधरी)

Read more!

RECOMMENDED