अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की दर्दनाक घटना को श्रद्धांजलि देने के लिए घी कांटा इलाके में आयोजित गणेश महोत्सव में इस बार एक अनोखा पंडाल तैयार किया गया है. श्री गणेश युवामित्र मंडल की ओर से बनाए गए इस पंडाल में प्लेन क्रैश की थीम को बेहद वास्तविक अंदाज में दर्शाया गया है.
थीम ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान
नानी हमाम की पोल में लगातार 13वें साल गणेश महोत्सव का आयोजन करने वाले श्री गणेश युवामित्र मंडल ने इस बार एयर इंडिया प्लेन क्रैश को थीम के रूप में चुना है. पंडाल में प्लेन क्रैश साइट, क्षतिग्रस्त इमारत, रेस्क्यू ऑपरेशन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत को बारीकी से दिखाया गया है. इस पंडाल की खास बात यह है कि इसमें फायर ब्रिगेड के जवान को भगवान गणेश के अवतार में दर्शाया गया है, जो लोगों की जान बचाते हुए दिखाए गए हैं.
मृतकों को श्रद्धांजलि और मददगारों को सम्मान
मंडल के आयोजकों का कहना है कि हर साल गणेश महोत्सव के दौरान देश की मौजूदा परिस्थितियों पर आधारित विशेष थीम बनाई जाती है. इस बार का उद्देश्य एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देना है. साथ ही, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्यकर्मियों और मीडियाकर्मियों के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करना है.
गणेश महोत्सव में होंगे खास कार्यक्रम
स्थानीय लोगों की भीड़ और भावनात्मक माहौल
गणेश पंडाल में दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन और प्लेन क्रैश की थीम को देखने पहुंच रहे हैं. लोग यहां आकर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त कर रहे हैं और मददगारों की सराहना भी कर रहे हैं.
-----------End-------------