आम आदमी पार्टी ने गोवा में सड़कों की खराब हालात के खिलाफ सिग्नेचर कैंपेन चलाया. पार्टी ने सड़क मरम्मत और नागरिक शिकायतों को लेकर 'BJP Che Burak Signature Campaign' अभियान चलाया. पार्टी का दावा है कि इसमें एक लाख से अधिक लोगों ने सिग्नेचर किया. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेताओं ने शिकायत वाले पत्रों से भरे ट्रक को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को भेजा.
एक लाख लोगों ने किए सिग्नेचर- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में गोवा के लोग सड़कों की खस्ता हालत से परेशान हैं. AAP ने सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर एक सिग्नेचर अभियान चलाया. इस अभियान को खूब समर्थन मिला. गोवा के 3.5 लाख परिवारों में से एक लाख परिवारों ने इसपर सिग्नेचर किये. केजरीवाल ने लिखा कि आज हमने इन शिकायत पत्रों से भरे ट्रक को मुख्यमंत्री को भेजने के लिए हरी झंडी दिखाई. यह सिर्फ़ एक विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि गोवा के लोगों की सामूहिक आवाज़ है, जो जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करता है. हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जरूर सुनेंगे.
समर्थकों को धमकाया गया- आतिशी
AAP की नेता आतिशी ने कहा कि उन्होंने पूरे गोवा में सिग्नेचर कलेक्ट किए और यह कहना अनुचित नहीं होगा कि अभियान के दौरान वॉलंटियरों और समर्थकों को धमकाया गया. आतिशी के मुताबिक घर-घर जाकर लोगों ने समर्थन जताया, पर कई बार स्थानीयों ने कहा कि वे समर्थन करते हैं पर साइन नहीं कर पाएंगे क्योंकि 'MLA' द्वारा धमकी दी जा रही है.
आतिशी का दावा है कि लोग हमें कहते थे कि वे हमारे साथ हैं, पर साइन नहीं करेंगे वरना उनका 'MLA' उन्हें धमकाएगा. फिर भी इतनी धमकियों के बावजूद हमारे कार्यकर्ताओं ने एक लाख सिग्नेचर जुटाए. आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते से जब AAP का ऑफिस खुलने की खबर आई तो कुछ स्थानीय लोग और कथित प्रभावशाली लोग लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं - कभी पुलिस को भेजकर बोर्ड हटवाने, कभी पंचायत वालों को दबाव में लेने और कभी लोगों को फोन करके धमकाने का हवाला दिया गया. उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद गोवा के लोग अब 'डरने वाले नहीं' हैं और 2027 के विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: