Gujarat: चार हज़ार से ज्यादा युवाओं को मिला नौकरी नियुक्ति पत्र.. एक महीने में तैयार होंगे 14 हज़ार नए पद - उप मुख्यमंत्री

4473 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा कि 30 दिनों में गुजरात सरकार नई 14,507 पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया घोषित करेगी. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेलने युवाओं को कहा, यह आम आदमी की सेवा से राष्ट्रनिर्माण की तक मिलने जैसा है.

gnttv.com
  • गुजरात,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी की विशेष उपस्थिति में महात्मा मंदिर, गांधीनगर में “विकसित भारत, विकसित गुजरात” थीम के तहत गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा सरकारी विभागों में विभिन्न संवर्गों में चयनित कुल 4,473 उम्मीदवारों में को नियुक्ति पत्र दिए गए. 

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य सरकार के विभिन्न संवर्गों में वर्ग-3 में नवनियुक्त 4,473 युवाओं से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की सेवा में मिले अवसर को केवल नियुक्ति के रूप में नहीं, बल्कि आम आदमी की सेवा कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के अवसर के रूप में स्वीकार करें. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार में "नागरिक देवो भव" के मंत्र को अपनाया है और जनता को सुशासन का अहसास निरंतर कराया है. 

पुलिस बल के लिए नए पद तैयार
उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवीने इस अवसर पर नए भरती प्रक्रिया की घोषणा करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे राज्य के लाखों युवाओं के लिए गुजरात पुलिस बल में कुल 14,507 नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया की घोषणा इस महीने के अंत तक कर दी जाएगी. इसमें पीएसआई और लोकरक्षक जैसे मुख्य संवर्ग में 13,591 पद और तकनीकी संवर्ग में 916 पद शामिल हैं. इसके अलावा, गुजरात पुलिस बल में वर्तमान में चल रही 12 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है, जिनके नियुक्ति पत्र भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. 

पोर्टल से युवाओं को मिलेगी परीक्षा की जानकारी
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मानव संसाधन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा नियोजित 3000 से अधिक संवर्गों की जानकारी के साथ कैडर प्रबंधन पोर्टल और 10 वर्षीय भर्ती कैलेंडर का विवरण देते हुए कहा कि इसके परिणामस्वरूप, भविष्य में होने वाली भर्ती की योजना बनाना आसान हो गया है. रोज़गार चाहने वाले युवाओं को भी परीक्षा के बारे में पहले से जानकारी मिल जाती है और वे पूरी तैयारी करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

युवाओं को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों और कार्यों में ढिलाई न बरतें बल्कि अपने दृष्टिकोण में नवीनता लाएं, अपने पूरे करियर में राष्ट्रहित को सर्वप्रथम और राज्य के विकास के माध्यम से राष्ट्र के विकास को प्राथमिकता दें, ताकि वे 2047 के विकसित भारत के विकास के वाहक बन सकें.

- ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED