गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए 'माडी' पर राजकोट के लोग इतिहास रचेंगे. 'माडी' गरबा पर 1 लाख लोग एक साथ गरबा खेलते हुए नजर आएंगे. इसी कार्यक्रम के दौरान राजकोट के लोगों को ‘SAY NO TO DRUGS’ की शपथ भी दिलाई जाएगी. राजकोट शहर भाजपा, इनक्रेडिबल ग्रुप और स्व:निर्भर स्कूल एसोसिएशन मंडल के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. गायक पार्थिव गोहिल पीएम मोदी द्वारा लिखित ‘माडी’ गरबा गाएंगे.
5 लाख स्क्वायर फीट जगह में 1 लाख लोग खेलेंगे गरबा
राजकोट के रेसकोर्स मैदान में गरबा सेलिब्रेशन के लिए आकर्षक स्टेज बनाया गया है. इसके अलावा युवाओं के लिए 20 आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाए गए है. 5 लाख स्क्वायर फीट जगह में 1 लाख लोग एक साथ गरबा खेलेंगे. इसके लिए 500 से ज्यादा स्वयं सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, राज्य सरकार के मंत्रियों समेत सांसद और विधायक भी इसमें उपस्थित रहेंगे.
रेसकोर्स मैदान में प्रसिद्ध गायक पार्थिव गोहिल ‘माडी’ गरबा गाएंगे
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के समय ‘माडी’ गरबा सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो उन्होंनें खुद लिखा है. इसी गाने पर शरद पूर्णिमा की रात को गरबा सेलिब्रेशन का आयोजन हो रहा है जिसमें 1 लाख लोग नजर आएंगे. इससे पहले ‘माडी’ गरबा पर वडोदरा में एक साथ 60 हजार लोगों ने गरबा खेलकर रिकॉर्ड बनाया था, जिससे तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाने के तैयारी हो रही है. राजकोट के रेसकोर्स मैदान में जाने माने गायक पार्थिव गोहिल 1 लाख लोगों को गरबा सेलिब्रेशन करवायेंगे. राजकोट का यही रेसकोर्स मैदान अनेक राजनीतिक रैलियों समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का साक्षी रहा है.
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
गरबा का आयोजन शाम 7 बजे से किया गया है, जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा. इसमें 75,000 स्टूडेंट्स और उनके माता - पिता को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर एम्बुलेंस समेत डॉक्टरों की विशेष टीम उपस्थित रखी जाएगी. पूरा आयोजन व्यवस्थित रूप से पूरा हो, उसके लिए गरबा खेलने आने वालों के प्रवेश के लिए फ़्री में पास दिये गए है. अब जब गरबा सेलिब्रेशन के लिए 1 लाख लोग मैदान तक पहुंचेंगे, तो उनकी पार्किंग के लिए विशेष सुविधा बनाई गई है. रेसकोर्स रींग रोड, एयरपोर्ट रोड, बालभवन, पुलिस हेड क्वार्टर समेत चौधरी ग्राउंड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
अतुल तिवारी की रिपोर्ट...