हरियाणा सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल एप लॉन्च किया है. इस योजना के पहले चरण में उन महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है. एक नवंबर से खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा. इस योजना के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और किसको इसका फायदा मिलेगा. चलिए बताते हैं.
महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए-
लाडो लक्ष्मी योजना के पहले चरण में उन महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजे जाएंगे, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये या उससे कम है. अगर महिला की फैमिली की आय एक लाख रुपए से ज्यादा है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि अधिसूचना के मुताबिक कैंसर, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को दूसरी योजनाओं का लाभ लेने के बावजूद इस योजना में शामिल किया गया है.
लाभ के लिए क्या होगी पात्रता-
लाडो योजना का फायदा पाने के लिए महिला की उम्र 23 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही एक परिवार से 3 महिलाएं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. मान लीजिए अगर आपके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये तक है तो घर में सास-बहू और परिवार की बेटी सभी को इस योजना का लाभ मिल सकता है. इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा, जिनके पति 15 साल से ज्यादा समय से हरियाणा के नागरिक हों. अगर महिला अविवाहित है तो वो खुद 15 साल से ज्यादा समय से हरियाणा की नागरिक हो.
किन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ-
ऐसी महिलाएं जो पहले से ही बुजुर्ग पेंशन, विधवा सहायता, विकलांग वित्तीय सहायता, लाडली सोशल सिक्योरिटी या दूसरे सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठा रही हैं, उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा जिन महिलाओं को राज्य से किसी भी तरह का पेंशन मिल रहा हो, उनको भी इसका फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा जो महिलाएं सरकारी नौकरी कर रही हैं, उनको भी लाडो योजना का फायदा नहीं मिलेगा. इनकम टैक्स भरने वाली महिलाओं को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.
कैसे तैयार होगी योजना की लिस्ट-
लाडो लक्ष्मी योजना की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. इसकी जांच करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. मोबाइल एप से रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेरिफिकेशन होगी और उसके बाद लिस्ट तैयार की जाएगी. रजिस्ट्रेशन के समय आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगी. इसके बाद आपके पास मैसेज आएगा कि आपको 2100 रुपये चाहिए या उससे कम राशि की जरूरत है. इस पर रिप्लाई करने के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: