हाई-स्पीड, ट्विन-इंजन वाले जेट में सवार थे अजित पवार, VIP ट्रैवल के लिए इस्तेमाल होता है Learjet 45

Learjet 45 business jet: बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 एक ट्विन-इंजन लाइट बिजनेस जेट है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कॉरपोरेट और वीआईपी ट्रैवल के लिए किया जाता है. यह विमान तेज रफ्तार और छोटे साइज के कारण शॉर्ट और मीडियम सेक्टर की उड़ानों के लिए बेस्ट माना जाता है.

plane crash in baramati
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • एडवांस टेक्नोलॉजी वाला लियरजेट 45 क्रैश-लैंड
  • VIP ट्रैवल के लिए इस्तेमाल होता है ये बिजनेस जेट
  • महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार समेत 5 की मौत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्राइवेट बिजनेस जेट बुधवार को बारामती एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. विमान क्रैश-लैंडिंग के बाद पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा, कोई नहीं बचा
हादसे का शिकार हुआ विमान बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 था, जिसे वीएसआर एविएशन ऑपरेट कर रही थी. विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी तकनीकी या ऑपरेशनल समस्या आई और वह लैंड नहीं कर पाया. हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट स्टाफ और इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन विमान पूरी तरह नष्ट हो चुका था.

विमान में कौन-कौन सवार थे

  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार

  • उनका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO)

  • एक अटेंडेंट

  • पायलट-इन-कमांड

  • और फर्स्ट ऑफिसर (को-पायलट).

कौन सा विमान था लियरजेट 45
बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 एक ट्विन-इंजन लाइट बिजनेस जेट है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कॉरपोरेट और वीआईपी ट्रैवल के लिए किया जाता है. यह विमान तेज रफ्तार और छोटे साइज के कारण शॉर्ट और मीडियम सेक्टर की उड़ानों के लिए बेस्ट माना जाता है. इसी वजह से यह लोकल एयरपोर्ट्स पर भी ऑपरेट किया जाता है.

चार्टर फ्लाइट सर्विस देती है वीएसआर एविएशन
वीएसआर एविएशन देश में चार्टर फ्लाइट और मेडिवैक सेवाएं देने वाली कंपनी है. कंपनी का दावा है कि वह नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और भोपाल से 24x7 सेवाएं देती है. वीएसआर के मुताबिक, उसके पास 15 साल से ज्यादा का एक्सपीरिएंस 60 से ज्यादा पायलट्स और 99% कस्टमर सैटिस्फैक्शन रेट है. यह पहला मौका नहीं है जब वीएसआर से जुड़ा लियरजेट हादसे का शिकार हुआ हो. 14 सितंबर 2023 को वीएसआर वेंचर्स का लियरजेट 45XR (VT-DBL) मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के बीच क्रैश-लैंड हुआ था. उस हादसे में विमान दो हिस्सों में टूट गया था, लेकिन सभी आठ लोग बच गए थे.

 

Read more!

RECOMMENDED