Snowfall: हिमाचल की लाहौल घाटी में फिर बर्फबारी, रोहतांग-शिंकुला-बारालाचा दर्रे वाहनों के लिए बंद, तापमान में तेज गिरावट दर्ज

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है. रविवार को हुई बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया था, लेकिन आज सुबह तड़के घाटी में दोबारा हिमपात शुरू हो गया.

Himachal's Lahaul Valley
gnttv.com
  • मनाली/लाहौल -स्पीति,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • हिमाचल की लाहौल घाटी में फिर बर्फबा
  • रोहतांग-शिंकुला-बारालाचा दर्रे वाहनों के लिए बंद

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है. रविवार को हुई बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया था, लेकिन आज सुबह तड़के घाटी में दोबारा बर्फबारी शुरू हो गई. सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में ढका नजर आया.

ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी
लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है, जबकि निचले हिस्सों में हल्की बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है. पर्यटन स्थल जिस्पा की तस्वीरों में घरों की छतों और सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है. अब तक करीब 2 इंच बर्फ गिर चुकी है.

रोहतांग दर्रा गाड़ियों के लिए बंद
सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने रोहतांग दर्रा, बारालाचा ला और शिंकुला पास को वाहनों के लिए बंद कर दिया है. फिलहाल मनाली-केलांग मार्ग खुला है, लेकिन अगर बर्फबारी बढ़ी तो इसे भी बंद करना पड़ सकता है. अटल टनल रोहतांग, मढ़ी और रोहतांग के आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, कुल्लू-मनाली के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है.

रविवार को लाहौल-स्पीति का ताबो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिला मुख्यालय केलांग में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और चंबा जिलों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. साथ ही, 30-40 किमी/घंटा की हवाओं के चलने की चेतावनी भी दी गई है. 7 अक्टूबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश होगी, जबकि 8 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है.

जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा से बचने की अपील की है और सभी से सतर्क रहने को कहा है.

-मनमिन्दर अरोड़ा की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED