देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के हिंद महासागर के ऊपर एक डिप्रेशन बना हुआ है. इस डिप्रेशन का असर आने वाले दिनों में मौसम पर साफ तौर पर देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम के चलते उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य और पूर्वी भारत में ठंड, कोहरा और शीत लहर की स्थिति और ज्यादा बनी रह सकती है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के किसानों को ग्राउंड फ्रॉस्ट से सतर्क रहने की सलाह दी है.
आने वाले 5 से 7 दिन भारी
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व भारत के कई इलाकों में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. कोहरे के कारण देखने में भारी दिक्कत महसूस होने की संभावना है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. खासतौर पर सुबह या देर रात तक यात्रा करने वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे मौसम में यातायात खतरनाक हो सकता है.
इन राज्यों पर दिखेगा शीत लहर का प्रभाव
आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में भीषण शीत लहर की स्थिति दखने को मिल सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा का किनारा, बिहार और झारखंड में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, जो आने वाले दिनों में ज्यादा देखने को मिल सकता है. वहीं इन जगहों पर दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
इन राज्यों पर भी है शीत लहर का खतरा
हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के तक शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 3 से 5 दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है.
उत्तराखंड में ग्राउंड फ्रॉस्ट का डर
उत्तराखंड के कुछ इलाकों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है. इससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे किसानों को ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. वहीं लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें