इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, ICAI ने CA फाइनल रिजल्ट 2021 और CA फाउंडेशन रिजल्ट 2021 घोषित किया. परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी और परिणाम अब विभिन्न वेबसाइटों icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
ऑफलाइन मोड में हुईं थी परीक्षाएं
सीए फाइनल ओल्ड एंड न्यू कोर्स और सीए फाउंडेशन 2021 दिसंबर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों की मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है और अब यह icai.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षाएं देश के 190 से अधिक जिलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गईं. फाउंडेशन परीक्षा 13,15,17 और 19 दिसंबर को आयोजित की गई थी. पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम परीक्षा 5 दिसंबर और 19 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी.
फाउंडेशन और अंतिम परीक्षा (पुराने पाठ्यक्रम और नए पाठ्यक्रम) के उम्मीदवार भी रिजल्ट ई-मेल की मदद से देख सकते हैं. उम्मीदवारों को वेबसाइट यानी icaiexam.icai.org पर रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी.
कैसे देखें रिजल्ट
टेस्ट पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
ये भी पढ़ें: