IGI एयरपोर्ट ने रचा इतिहास! अब बना दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की टॉप-लिस्ट का हिस्सा, सिर्फ 6 एयरपोर्ट्स ही हैं इस क्लब में शामिल

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) लगातार यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. खबर है कि टर्मिनल-2 का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यहां और ज्यादा यात्री आराम से सफर कर सकें.

Delhi IGI Airport
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

अगर आप अक्सर दिल्ली से उड़ान भरते हैं तो आपके लिए यह खबर गर्व का मौका है. जी हां, दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) अब दुनिया के उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है, जिनकी सालाना यात्री क्षमता 10 करोड़ से ज्यादा है. यानी अब IGI एयरपोर्ट ने न सिर्फ भारत, बल्कि एशिया के नक्शे पर भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

IGI एयरपोर्ट बना एशिया का दूसरा ‘सुपरपावर हब’

एविएशन सेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, अभी दुनिया भर में सिर्फ 6 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स ऐसे हैं जिनकी सालाना यात्री क्षमता 10 करोड़ से ऊपर है. इस खास लिस्ट में एशिया से सिर्फ दो एयरपोर्ट शामिल हैं- पहला है जापान का टोक्यो हानेडा एयरपोर्ट और दूसरा है हमारा दिल्ली का IGI.

दिल्ली एयरपोर्ट की मौजूदा सालाना क्षमता 10.9 करोड़ यात्रियों की है. यह आंकड़ा साबित करता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय उड्डयन के नक्शे पर लगातार अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है.

भारत का सबसे बिजी एयरपोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पहले से ही देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा माना जाता है. वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 41.2 करोड़ यात्रियों ने भारतीय एयरपोर्ट्स से यात्रा की, जिनमें 33.5 करोड़ घरेलू और 7.7 करोड़ अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल थे. सोचिए, इन यात्रियों में अकेले IGI की हिस्सेदारी कितनी बड़ी होगी!

एयरपोर्ट्स की लिस्ट जिनकी क्षमता 10 करोड़ से ज्यादा

चलिए जानते हैं वो कौन से एयरपोर्ट हैं जो इस ‘एक्सक्लूसिव क्लब’ का हिस्सा हैं-

  • हार्ट्सफील्ड-जैकसन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (अमेरिका)- 12.55 करोड़ यात्री क्षमता
  • दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UAE)- 12.03 करोड़ यात्री क्षमता
  • टोक्यो हानेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जापान)- 11.03 करोड़ यात्री क्षमता
  • हीथ्रो एयरपोर्ट (लंदन, UK)- 10.32 करोड़ यात्री क्षमता
  • डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (अमेरिका)- 10.29 करोड़ यात्री क्षमता
  • इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली, भारत)- 10.9 करोड़ यात्री क्षमता
  • दिल्ली एयरपोर्ट ने इस लिस्ट में शामिल होकर भारत को गर्व से भर दिया है.

विस्तार और मॉडर्नाइजेशन की तैयारी

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) लगातार यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. खबर है कि टर्मिनल-2 का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यहां और ज्यादा यात्री आराम से सफर कर सकें.

गली बार जब आप IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरें, तो याद रखिए कि आप ऐसे एयरपोर्ट पर खड़े हैं जो दुनिया के सबसे व्यस्त और बड़े एयरपोर्ट्स की लिस्ट में शुमार है. भारत की एविएशन इंडस्ट्री के लिए यह वाकई एक माइलस्टोन अचीवमेंट है.

Read more!

RECOMMENDED