भारत में सामान्य से 48% ज्यादा बारिश, कई राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट: IMD

1 जून से 3 सितंबर 2025 तक पूरे मॉनसून सीजन में कुल 780.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत 721.1 मिमी है.

Heavy rain alert
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

भारत में पिछले एक सप्ताह के दौरान सामान्य से 48% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक पूरे देश में औसत से कहीं ज्यादा बारिश हुई है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट
इस अवधि में देशभर में औसत 75.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 49 मिमी होती है. साथ में, 48% सरप्लस है. 1 जून से 3 सितंबर 2025 तक पूरे मॉनसून सीजन में कुल 780.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत 721.1 मिमी है. यानी, इस साल मॉनसून सीजन में कुल 8% अधिक बारिश हुई है.

मौसम की मौजूदा स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गई है, जो निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों तक फैली हुई है. इस वजह से कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के हालात बने हुए हैं.

गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट

  • 04 से 06 सितंबर तक गुजरात रीजन में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना.
  • 06 और 07 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश का अनुमान.
  • कोकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 04 से 06 सितंबर तक बारिश की चेतावनी.
  • मराठवाड़ा में 04 सितंबर को भारी बारिश की संभावना.
  • गुजरात राज्य में 08 सितंबर को भी तेज बारिश की संभावना.

उत्तर भारत में बारिश का पूर्वानुमान

  • उत्तराखंड और राजस्थान में 04 से 08 सितंबर तक भारी बारिश.
  • पंजाब में 04 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना.
  • हरियाणा, चंडीगढ़ में 04, 05 और 08 से 10 सितंबर तक बारिश की चेतावनी.
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश में 09 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है.
  • पश्चिमी राजस्थान में 06 और 07 सितंबर को बहुत भारी बारिश का अनुमान.
  • पूर्वी राजस्थान में 04 से 07 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावना.

मध्य भारत में भी बरसात का असर

  • पश्चिमी मध्य प्रदेश में 04 से 06 सितंबर तक भारी बारिश.
  • पूर्वी मध्य प्रदेश में 04 और 05 सितंबर को तेज बारिश.
  • विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 04 सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान.

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में बारिश का अनुमान

  • अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 06 और 07 सितंबर को बारिश.
  • सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 05 और 07 से 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना.
  • बिहार में 08 से 10 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट.
  • असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 04 से 07 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी.
  • अरुणाचल प्रदेश में 04 और 06 से 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना.

दक्षिण भारत में भी भारी बारिश का असर

  • केरल और माहे में 04 सितंबर को भारी बारिश.
  • तमिलनाडु में 08 और 09 सितंबर को बारिश का पूर्वानुमान.

IMD की सलाह

  • तटीय इलाकों और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतर्क रहें.
  • किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी गई है.
  • बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.

(मिलन शर्मा की रिपोर्ट)

---------------End------------------

 

Read more!

RECOMMENDED