देश की राजधानी में अब सुबह और रात के समय काफी ठंड महसूस की जा रही है. रविवार को इस मौसम में पहली बार अधिकतम तापमान 25 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इससे पहले 25 नवंबर को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
राजधानी दिल्ली का बात की जाए तो दिल्ली में आज (30 नवंबर) से ठंड की रफ्तार और बढ़ने वाली है. न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. कोहरे की बात करें तो इस साल अब तक एक भी दिन कोहरा नहीं पड़ा है. विजिबिलिटी अभी तक 1000 मीटर से कम नहीं गई है. वहीं प्रदूषण के कारण भी राजधानी का बुरा हाल है. 1 दिसंबर की सुबह भी कई इलाकों में AQI का स्तर काफी खराब पाया गया.
शीतलहर और ठंड का असर
पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान काफी गिर गया है और कुछ क्षेत्रों में शीतलहर जैसी परिस्थिति बन चुकी है. पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में हाल की भारी बर्फबारी के कारण मैदानों तक ठंड का असर पहुंच रहा है. कई जगहों पर पारा शून्य या उससे भी नीचे दर्ज किया गया है.
माइनस में पहुंचा तापमान
कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, हिमाचल के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, मनाली, शिमला, कुफरी और उत्तराखंड के औली, चोपता व केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी हुई है. ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान -10°C तक पहुंच चुका है, जिससे कई जगह पानी जमने लगा है. केदारनाथ में पारा -14°C तक दर्ज किया गया, जो सीजन की सबसे कम तापमानों में से एक है.
दक्षिण में दित्वा से भारी बारिश की संभावना
चक्रवाती तूफान दित्वा के 1 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 2 दिसंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बहुत तेज बारिश हो सकती है. 1 दिसंबर को तेलंगाना समेत तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
3 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बिजली के साथ गरज के साथ तूफान आने की संभावना है. 1 दिसंबर के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, 2 और 3 दिसंबर के दौरान केरल और माहे, 2 दिसंबर के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. चक्रवाती तूफान 'दित्वा' से श्रीलंका में आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद रविवार को 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. भारत की सहायता से श्रीलंका में राहत और बचाव की कोशिशें चल रही हैं.