सितंबर का महीना आते-आते देश के कई हिस्सों में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्व, उत्तर, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राज्यों और विदर्भ में अगले कुछ दिनों तक बारिश की सक्रियता बनी रहेगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी अगले 3-4 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
पूर्वोत्तर भारत में फिर सक्रिय होगा मानसून
पूर्वोत्तर राज्यों में एक बार फिर से बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 सितंबर तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश जारी रहेगी. अरुणाचल प्रदेश में 11 सितंबर को बारिश के साथ गरज-चमक का दौर रहेगा. वहीं 12 से 15 सितंबर के बीच पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगातार भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
उत्तर भारत के इन राज्यों में भी बरसेगा पानी
उत्तर प्रदेश में 11, 12 और 15 सितंबर को अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 13 सितंबर को बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर के बीच भारी बारिश का दौर चलेगा. ओडिशा में 11 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश के अनुमान है.
बिहार में भी भारी बारिश की चेतावनी
बिहार और ओडिशा में 12 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर तक लगातार बारिश होगी. पूर्वी मध्य प्रदेश में 10 सितंबर को बारिश का अनुमान है. विदर्भ में अगले 3 दिन तक बारिश जारी रहेगी.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
दिल्ली-एनसीआर में आसमान में आंशिक रूप से बादल रहेंगे, तापमान भी सामान्य से ऊपर रहेगा. राजधानी दिल्ली में फिलहाल भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा होगा. न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.