चाय दुकानदार के घर से एक करोड़ कैश बरामद, साइबर ठगी का अंदेशा.. मामले में दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी

गोपालगंज में एक मकान में छापेमारी की गई. जहां करोड़ों रुपए कैश और लाखों के गहने मिले. साथ ही साइबर फ्रॉड से जुड़े कई सामान भी बरामद हुए.

gnttv.com
  • गोपालगंज,
  • 20 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने साइबर फ़्रॉड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चाय दुकानदार के घर पर छापेमारी हुई. जिसमें एक करोड़ पांच लाख 49 हजार 850 रुपए कैश और 344 ग्राम सोना व 1.75 किलो चांदी जब्त की गई. मौके से विभिन्न राज्यों के 85 एटीएम कार्ड, 75 पासबुक, 28 चेकबुक, आधार कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए. वहीं पुलिस दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी हुई है. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर थावे थाना के अमैठी खुर्द गांव में की गई है.

एक करोड़ कैश मिलने से मचा हड़कंप
साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 17 अक्टूबर की देर रात छापेमारी की गई. जिसमें एक मकान में छिपाकर रखे गए 1 करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रुपये कैश, 344 ग्राम सोना, 1.75 किलो चांदी और साइबर ठगी से जुड़ी सामग्रियों को जब्त किया गया. बरामद सामानों में 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक लक्ज़री कार शामिल हैं. मौके से अभिषेक कुमार और आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

चाय की दुकान से साइबर ठगी तक का सफर
डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक पहले चाय की दुकान चलाता था. उसके बाद वह दुबई चला गया था, जहां से वह इस नेटवर्क को संचालित करने लगा. वहीं उसका भाई आदित्य गांव में रहकर इस कार्य में उसका सहयोग करता था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह साइबर ठगी के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाता था और फिर कैश के रूप में लेनदेन करता था. पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग जुड़े हुए हैं जिनकी तलाश जारी है. पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क राज्य के बाहर तक फैला हुआ है जिसमें कई लोग जुड़े हो सकते हैं.

साइबर ठगी के नेटवर्क का खुलासा
छापेमारी में बरामद एटीएम कार्ड और पासबुक की जांच में अधिकांश पासबुक बंगलुरू के मिले हैं. जिसके बाद पुलिस व साइबर सेल की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इन खातों का इस्तेमाल राष्ट्रीय स्तर के साइबर नेटवर्क से जुड़ा था.

गोपालगंज में एक करोड़ से ज्यादा कैश व भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, पासबुक मिलने के बाद आयकर विभाग व एटीएस की टीम भी गोपालगंज पहुंची और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. गोपालगंज में करोड़ों की नगदी, लाखों के आभूषण व भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, पासबुक व चेकबुक मिलने के बाद पुलिस दो दिन तक पूछताछ करती रही. वही इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा.

क्या कहना है पुलिस का?
अवंतिका दिलीप कुमार, साइबर डीएसपी, गोपालगंज, ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में भारी मात्रा में कैश रखा गया है. पुलिस ने विधिवत छापेमारी कर करीब 1 करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रुपये कैश, लाखों की ज्वैलरी और 85 एटीएम कार्ड, 75 पासबुक, 28 चेकबुक सहित अन्य सामान जब्त किया है. वही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

-विकाश कुमार दुबे की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED