Amritsar: मायके गई पत्नी को घर लाने की की जिद पड़ी भारी, मां-बाप करवाना चाहते थे बेटे की दूसरी शादी.. लेकिन उसकी 'ना' बनी मौत का कारण

अपनी दूसरी शादी के खिलाफ बेटे की जिद ने ली उसकी जान. माता-पिता दोनों ने ही कर डाली हत्या. पहली पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.

मृतक की पत्नी
gnttv.com
  • अमृतसर,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

अजनाला के गांव कियामपुर में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद ने एक युवक की जान ले ली. मायके गई पत्नी को घर वापस लाने की ज़िद उसके अपने ही मां–बाप को इतनी नागवार गुज़री कि गुस्से में आकर उन्होंने अपने ही बेटे की ईंटों से पीट–पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सिमरजंग सिंह के रूप में हुई है.

परिवार जोड़े रखना चाहता था बेटा
मृतक की पत्नी नवप्रीत कौर ने बताया कि उसका विवाह लगभग चार वर्ष पहले हुआ था. उनका दो साल का एक बेटा भी है. लेकिन घरेलू कलह और परेशानियों के चलते वह मायके वापस चली गई थी. इसके बावजूद सिमरजंग उसे दोबारा घर लाना चाहता था और परिवार को जोड़कर रखना चाहता था. नवप्रीत का कहना है कि उसके ससुर–सास उसकी वापसी के पूरी तरह खिलाफ थे और वे अपने बेटे की दूसरी शादी करवाना चाहते थे.

इसी बात को लेकर आज परिवार में तीखा विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया. आरोपियों ने गुस्से में सिमरजंग के सिर पर ईंटों से वार कर दिए. चोट इतनी गंभीर थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पत्नी और ससुराल पक्ष का रो–रोकर बुरा हाल है. मृतक के ससुर ने बताया कि बेटी को लगातार मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती थी और दामाद उसे वापस ले जाना चाहता था, लेकिन ससुराल पक्ष इसके बिल्कुल खिलाफ था

क्या कहना है पुलिस का
पुलिस थाना अजनाला के प्रभारी हिमांशु भगत के अनुसार, मृतक के दादा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर सिमरजंग के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मां की तलाश जारी है. घरेलू कलह के चलते यह मामला घटित हुआ है. अब पुलिस मृतक की मां की तलाश कर रही है.

- अमित शर्मा की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED