Weather Update: राजधानी में गिर सकता है 7 डिग्री तक पारा, देश के अन्य राज्यों में भी ठंड की मार.. बारिश से कुछ राज्य बेहाल

देश के अनेक राज्यों में पारा हाई की जगह काफी लो चल रहा है, जिसके कारण लोग ठंड से बेहाल हैं. वहीं कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भी जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली और वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं, शनिवार 6 दिसंबर की बात करें तो प्रदूषण से और बुरा हाल होने वाला है. वहीं, शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तर भारत के कई शहर जहां शीतलहर चल रही है. देश के कई राज्य ठंड और कोहरे की चपेट में हैं. कुछ राज्य तो ऐसे भी हैं जहां बारिश की मार पड़ रही है. इस बारिश के चलते तापमान और नीचे गिरने की संभावना है. 

जल्दी से देर भली
उत्तर भारत में कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, आगरा, शिमला, नैनीताल, देहरादून, प्रयागराज, मनाली और चंडीगढ़ में घने कोहरे का अलर्ट है. लोगों को गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि विज़िबिलिटी कम होने के कारण हादसों की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. 

नहीं दूर हो रही बारिश की परेशानी
भारी ठंड के बीच मौसम विभाग ने मुश्किल बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट जारी है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने से अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप हाई
यूपी में 6 दिसंबर को तापमान और नीचे गिरने वाला है. कानपुर, बरेली, आगरा, टुंडला, बाराबंकी, मुजफ्फर नगर और गौतमबुद्ध नगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. यहां अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

बिहार में प्रदूषण की मार
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में कई शहरों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. पटना, भोजपुर, सारण, बक्सर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. प्रदूषण की समस्या के कारण लोगों का स्वास्थ्य का खासा ख्याल रखने की जरूरत है.

 

Read more!

RECOMMENDED