आज 15 अगस्त है. जश्न-ए-आजादी का दिन है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम के 15 अगस्त के भाषण पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. इस बार पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित कर सकते हैं. इस दौरान वे ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम का जिक्र भी कर सकते हैं. पिछले साल 15 अगस्त को अपने 98 मिनट के संबोधन में, पीएम मोदी ने धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता और एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी. इस बार समारोह में देशभर से चुने गए 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 गांवों के सरपंचों को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. पूरी दिल्ली किले में तब्दील है. लाल किले पर हो रहे समारोह को आप www.gnttv.com पर देख सकते हैं. पीएम मोदी के भाषण और स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...