भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं. दोनों देशों की बीच 10 मई शनिवार को शाम 5 बजे से संघर्ष विराम लागू हो गया है. दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत के बाद सीजफायर का फैसला लिया गया. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सीजफायर की पहल की.
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने सीजफायर की जानकारी दी. सीजफायर के ऐलान के बाद दोनों देशों ने जमीन, आसमान और समुद्र में सभी तरह की सैन्य कार्रवाई बंद कर दी है. सीजफायर के ऐलान के बाद रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग लगभग 10 मिनट तक चली. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने आर्मी से कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और नेवी से कमोडोर रघु आर नायर मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की पोल खोली.
सीजफायर लागू
भारतीय नौसेना से कमोडोर रघु आर नायर ने कहा कि हम सभी मिलिट्री ऑपरेशन रोकने की सहमति पर पहुंच गए हैं. इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को निर्देश दे दिए गए हैं. रघु आर नायर ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हमने जरूरी कार्रवाई की है. इस दौरान दूसरे पक्ष की ओर से कई सारी गलत जानकारी भी फैलाई गई.
पाकिस्तान के झूठ
इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने जे ऐफ-17 से हमारे एस-400 व ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया जो कि बिल्कुल गलत है. उसका कहना है कि हमारी एयरफील्ड जोगी सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमला किया. ये मिस इन्फॉर्मेशन भी बहुत गलत है.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने चंडीगढ़ और ब्यास में हमारे हथियार खाने पर हमला किया है, उसका डैमेज हुआ है. ये जानकारी भी बिलकुल गलत है. पाकिस्तान की ओर से ये झूठा आरोप भी लगाया जा रहा है कि भारतीय सेना ने मस्ज़िदों को नुकसान पहुंचाया. कर्नल सोफिया ने कहा कि मैं बिल्कुल स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. भारत की सेना उसकी वैल्यूज की बहुत अच्छी झलक है.
पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है. हमने पाकिस्तान के मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया. भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार सिस्टम को फेल किया. उनके मिलिट्री सिस्टम का हमने नुकसान किया. सोफिया ने कहा कि इंडियन आर्म्ड फोर्सेस पूरी तरह तैयार है.
प्रेस कॉन्फ्रेस में सोफिया कुरैशी ने जानकारी देते हुए कहा कि एलओसी के पास पाकिस्तान के कमांड एंड कंट्रोल लॉजिस्टिक इंस्टालेशन और उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर और उनके पर्सनल का नुकसान हुआ. पाकिस्तान की ऑफेंसिव और डिफेंसिव कैपेबिलिटी को नष्ट कर दिया गया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि फिर से बात दोहराना चाहती हूं कि इंडियन आर्म्ड फोर्सेस पूरी तरह तैयार और सतर्क है. भारत की संप्रुभता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं.
पाकिस्तान ने की पहल
सीजफायर के ऐलान से पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा कि दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं. इसके बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बारे में जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.