India vs Pakistan Conflict Timeline: पहलगाम आतंकी हमला…ऑपरेशन सिंदूर और फिर सीजफायर, भारत-पाकिस्तान के बीच कब-कब क्या हुआ? जानिए पूरी टाइमलाइन

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव शुरू हो गया था. 10 मई शनिवार को दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं.

India Pakistan Conflict Timeline (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू
  • पहलगाम आतंकी हमले बाद भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर
  • भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को किया तबाह

भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं. 10 मई शनिवार को संघर्ष विराम लागू हो गया है. हालांकि, सीजफायर के कुछ घंटों के बाद पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया था. भारत की चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने हमले को रोक दिया.

पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया. भारत ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम किया.

भारत ने आधुनिक हथियारों से पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को तगड़ी चोट पहुंचाई. भारत ने पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को काफी नुकसान हुआ. पहलगाम में आतंकी हमले से लेकर सीजफायर तक भारत-पाकिस्तान के बीच काफी कुछ घटा. आइए भारत-पाकिस्तान के तनाव की पूरी टाइमलाइन पर नजर डाल लेते हैं.

पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल 2025 कश्मीर के सबसे काले दिनों में शामिल हो गया. इसी दिन पहलगाम के बैसरन घाटी में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार दिया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले की लश्कर-ए-तैयबा ने जिम्मेदारी ली. मृतक सैलानियों के परिजनों ने बताया कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी.

सिंधु जल संधि स्थगित
भारतीय सेना ने एक तरफ कश्मीर में आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी. दूसरी तरफ भारत ने अगले दिन 23 अप्रैल को इस आतंकी हमले का कूटनीतिक जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया. साथ अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया. पाकिस्तान ने आतंकी हमले में शामिल होने से इंकार कर दिया.

वीजा रद्द
24 अप्रैल को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने लोगों के वीजा रद्द कर दिए. साथ में दोनों देशों ने लोगों को को अपने देश लौटने के आदेश दिए. पाकिस्तान ने भारत की एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. साथ में भारत के साथ व्यापार को भी  रद्द कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान के मंत्रियों ने न्यूक्लियर मिसाइल का इस्तेमाल करने की धमकी दी.

सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान ने 25 अप्रैल को एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया. साथ में पाकिस्तान शिमला समझौते को भी स्थगित कर दिया. 26 अप्रैल को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया. शहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार भारत के पानी को रोकने की कोशिशों का पूरी ताकत से जवाब देंगे. इसी दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता करने की बात कही.

मिसाइल टेस्ट
30 अप्रैल तक पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता रहा. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह ने झूठा दावा करते हुए कहा, उनके पास खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर सैन्य हमला करेगी. 3 मई को पाकिस्तान ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाले आयात पर बैन लगा दिया. साथ ही पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों को अपने पोर्ट्स पर आने पर भी बैन लगा दिया. 

ऑपरेशन सिंदूर
7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से तबाह कर दिया. इस हमले में कई आतंकीवादी मारे गए. 

भारत के इस ऑपरेशन में किसी भी आम नागरिक और सैन्य ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारतीय सेना उन जगहों को निशाना बनाया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी.

पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम तबाह
8 मई को भारत ने लाहौर में पाकिस्ता के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. भारतीय ड्रोन्स पाकिस्तान के सियालकोट और इस्लामाबाद तक पहुंच गए. भारत ने पाकिस्तान के बड़े एयरबेसों को भी निशाना बनाया. इसी दौरान पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर स्थित गांवों में आम लोगों को निशाना बनाया. भारत ने एलओसी के पास के गांवों से हजारों लोग बाहर निकाला. भारत ने कई शहरों की फ्लाइट्स को रद्द कर दिया.

IPL स्थगित
9 मई को पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया. पाकिस्तान ने भी पीएसएल को स्थगित कर दिया. भारत के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया. इसी दिन पाकिस्तान ने भारत की 26 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हथियारों को रोक दिया.

पाकिस्तान के एयरबेस को नुकसान
10 मई को पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान में एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया. भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेसों को भारी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा सरगोधा एयरबेस को भी टारगेट बनाया. पाकिस्तान ने भी भारत पर मिसाइल से हमला किया लेकिन भारत ने उसे नाकाम कर दिया.

सीजफायर के लिए राजी
भारतीय समयनुसार 15.35 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को कॉल किया. पाकिस्तान ने सीजफायर की पहल की. दोनों देशों के डीजीएमओ ने बातचीत की. इसके बाद दोनों देशों ने सीजफायर का फैसला किया. सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की. विक्रम मिसरी ने बताया कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से एक-दूसरे से बातचीत करेंगे.

सीजफायर का उल्लंघन
10 मई शनिवार को शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ. सीजफायर लागू होने के कुछ घंटों के बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन दिखाई दिए गए. बाद में राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया. पाकिस्तान ने कुछ घंटों में ही सीजफायर का उल्लंघन कर दिया.

रात में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर उल्लंघन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विक्रम मिसरी ने कहा, 'समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है. पाकिस्तान इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है'. भारत की चेतावनी के बाद से पाकिस्तान ने पूरी रात कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की. तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू है.

Read more!

RECOMMENDED