ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालत बन गए हैं. भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करते हुए रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों पर टारगेट किया. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया. हमले के बाद भारत पाकिस्तान के लाहौर और पीओके इलाकों को ही निशाना बनाया रहा है. दरअसल पंजाबी पूरे पाकिस्तान को डोमिनेट करते हैं, वहां पंजाब वर्सेस रेस्ट ऑफ पाकिस्तान की लड़ाई चलती रहती है. पाकिस्तानी सेना में 70 फीसदी से ज्यादा पंजाबी हैं. भारत के खिलाफ आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की शह मिलती है.
भारत ने पंजाब प्रांत में किए हमले-
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने कई शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत को निशाने पर लिया है. भारतीय सेना ने लाहौर में पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को उड़ा दिया है. इसके अलावा भी भारत ने लाहौर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.
इससे पहले भारत ने जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. उसकी निगरानी पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई करती थी.
भारत ने पंजाब प्रांत को क्यों निशाना बनाया?
पाकिस्तानी फौज में पंजाबियों की दबदबा है. फौज में 70 फीसदी से ज्यादा पंजाबी हैं. पाकिस्तान की सेना ने पिछले कई दशकों से मेहनत करके पंजाब प्रांत को आतंकवादियों को लिए सेफ जोन बनाया था. पाकिस्तान में आतकंवादियों का बेस पंजाब ही है. इस सूबे में ही लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकी संगठनों नर्सरी है. इन आतंकी संगठनों को पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई पालती है. मुरीदके से लेकर बहावलपुर तक आतंकी नेटवर्क फैला है, इसे पंजाब से कंट्रोल किया जाता है. भारत ने पहले इन इलाकों में आतंकियों को ठिकानों को तबाह किया और जब पाकिस्तान ने पलटवार किया तो भारतीय सेना ने लाहौर के निशाने पर लिया. भारत ने लाहौर हमले से पाक फौज को संदेश दिया है कि तुम अपने सबसे सुरक्षित बेस में भी महफूज नहीं हो.
PoK में भारत ने क्यों की जवाबी कार्रवाई?
पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर को आतंकवादियों को गढ़ बना दिया है. इस इलाके में आतंकी संगठनों के तमाम ठिकाने हैं. इन ठिकानों पर भी एयर स्ट्राइक की थी. जिसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारत में रिहायशी इलाकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद भारत ने पीओके के तत्ता पानी, खोई रत्ता और नकियाल सेक्टरों में जवाबी कार्रवाई की. पीओके के कोटली में जबरदस्त नुकसान हुआ है. इसके अलावा टीट्रिनोट, अब्बासपुर में भी भारतीय सेना ने कार्रवाई की है. भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान डर गया और पीओके के कई इलाकों में इमरजेंसी लागू कर दी है.
भारत का पीओके में जवाबी हमले का मसकद आतंक के अड्डों को खत्म करना है. इसके साथ पीओके के लोगों को ये भी संदेश देना है कि पाकिस्तान पीओके को बर्बाद कर रहा है.
ये भी पढ़ें: