देशभर के सभी रेलवे जोनों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की. यह 15 दिनों तक चलने वाला विशेष स्वच्छता अभियान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ सतीश कुमार के निर्देश पर आरंभ किया गया.
9 सितंबर को जारी पत्र में सतीश कुमार ने सभी जोनल महाप्रबंधकों से व्यक्तिगत रूप से भागीदारी कर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा, “स्वच्छता के लिए स्वेच्छा और सामूहिक प्रयास को मजबूत करने के लिए 2017 से यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है. यह अभियान ‘समाज के सभी वर्ग’ और ‘सरकार के सभी स्तर’ की सहभागिता का उदाहरण है.”
नई दिल्ली स्टेशन से हुई शुरुआत
सतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने स्वयं ‘श्रमदान’ कर स्टेशन परिसर की सफाई में भाग लिया.
गांधी जयंती पर होगा समापन
यह स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर, गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर संपन्न होगा. इस दौरान कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देना है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मकसद सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करना है ताकि हर कोई स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दे.
दिल्ली क्षेत्र में शपथ ग्रहण कार्यक्रम
रेल भवन में रेलवे बोर्ड की संयुक्त सचिव अरुणा नायर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. वहीं, बारोडा हाउस में उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने शपथ दिलाई. दिल्ली क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर भी रेलवे बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे.
जम्मू डिवीजन में जन-जागरूकता
जम्मू रेल मंडल ने कटरा और श्रीनगर समेत विभिन्न स्टेशनों पर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. आने वाले दिनों में वर्कशॉप्स और खास सेशन आयोजित किए जाएंगे.
रेलवे की ओर से सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, मैराथन, साइक्लोथन और वॉकाथन जैसे फिटनेस व स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा वृक्षारोपण, स्वच्छता संवाद, घर-घर जागरूकता अभियान, कॉलोनियों और स्टेशनों पर श्रमदान, पेंट्री कार और बर्तनों की सफाई का प्रदर्शन, कचरा निपटान प्रणाली की जांच जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
--------------End------------------