Indian Russian Submarine: अमेरिका से भी ख़तरनाक है रूस की UFA सबमरीन, भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल, क्यों कहते हैं इसे साइलेंटर किलर? जानिए इसकी ख़ासियत

UFA Submarine Indian Navy: रूस की उफा सबमरीन (Russia UFA Submarine) भारत पहुंच गई है. इस पनडुब्बी को साइलेंट किलर (Silent Killer Submarine) के नाम से भी जाना जाता है. कई मामलों ये पनडुब्बी अमेरिका की सबमरीन से भी आगे है.

India Russian UFA Submarine (Photo Credit: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • रूस से उफा पनडुब्बी भारत पहुंची
  • साइलेंट किलर के नाम से फेमस है उफा सबमरीन

UFA Submarine Indian Navy: भारतीय नौसेना के बेड़े में आईएनएस अरिघात (INS Arighat) जैसी घातक सबमरीन है. इंडियन नेवी (Indian Navy) के बेड़े में अब साइलेंट किलर सबमरीन शामिल हो गई है. दरअसल, मंगलवार को केरल के कोच्चि बंदरगाह में उफा सबमरीन (Russia UFA Submarine) पहुंच गई है. ये पनडुब्बी अमेरिका की सबमरीन से भी खतरनाक मानी जाती है.

ये पनडुब्बी भारत और रूस के अच्छे रिश्तों के नतीजे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi BRICS 2024) रूस में ब्रिक्स सम्मेलन पहुंचे हैं. इसी बीच रूस की उफा पनडुब्बी भारत पहुंची है. कोच्चि बंदरगाह में भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने उफा सबमरीन का स्वागत किया.

पीआरओ डिफेंस ने उफा की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस पोस्ट में लिखा है- यह सबमरीन इंडिया और रूस की दोस्ती का प्रतीक है. भारत और रूस के बीच समुद्री सहयोग बढ़ता जा रहा है.

उफा सबमरीन के आने से इंडिया नेवी को मजबूती मिलेगी. उफा सबमरीन भारत के लिए क्यों खास है. इस पनडुब्बी को साइलेंट किलर क्यों कहते हैं? इस पर एक नजर डाल लेते हैं.

क्यों कहते हैं साइलेंट किलर
रूस की उफा सबमरीन को साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है. ये पनडुब्बी समुद्र में बिना किसी शोर के आगे बढ़ती जाती है. ये पनडुब्बी आवाज नहीं करती है. इस पनडुब्बी की सबसे बड़ी खासियत है. यही वजह है कि इस पनडुब्बी को साइलेंट किलर कहा जाता है.

उफा की खासियत
उफा सबमरीन रूस की सबसे खतरनाक पनडुब्बी में से एक है. इसका पूरा नाम उफा डिजिटल इलेक्ट्रिक सबमरीन है. साल 2019 में इसको लॉन्च किया गया था. वहीं 2022 में इस पनडुब्बी को रूसी नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था.

उफा पनडुब्बी को अमेरिका की सबमरीन से भी खतरनाक माना जाता है. इस पनडुब्बी को रडार पर पकड़ना भी मुश्किल है. ये भी एक वजह है कि ये पनडुब्बी दुश्मन के लिए खतरा साबित हो सकती है. 

दुश्मन के लिए खतरा
उफा सबमरीन लगभग 240 फीट लंबी है. समुद्र में ये पनडुब्बी 20 समुद्री मील की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा उफा समुद्र में लगातार 45 दिनों तक रह सकती है. इस पनडुब्बी में 45 लोगों का दल सवार हो सकता है. 

उफा सबमरीन एक हमलावर पनडुब्बी है. इस पनडुब्बी को ब्लैकहोल भी कहा जाता है. ये पहली बार नहीं जब रूस से कोई टुकड़ी भारत आई है. इससे पहले भी कई युद्धपोत रूस से भारत आ चुके हैं.

ये हैं भारत की खतरनाक पनडुब्बी
उफा पनडुब्बी के आने से भारतीय नौसेना की पावर बढ़ी है. इंडियन नेवी में कई खतरनाक पनडुब्बी हैं. इसमें सबसे खतरनाक आईएनएस अरिघात (Ins Arighat Submarine) पनडुब्बी है. आईएनएस अरिघात एक परमाणु सबमरीन है.

आईएनएस अरिघात हाल ही में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई है. इस पनडुब्बी में 15 मिसाइलें लगी हैं. अरिघात पनडुब्बी 750 किमी. दूर दुश्मन को मार गिराने में सक्षम है. इसके अलावा आईएनएस अरिहंत (INS Arihant Submarine) भी नौसेना की एक खतरनाक पनडुब्बी है. इस पनडुब्बी को इंडियन नेवी में 2018 में शामिल किया गया था.

Read more!

RECOMMENDED