वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले, भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल को TIME मैगज़ीन की "TIME100 Next 2025" सूची में शामिल किया गया. यह लिस्ट उन युवा और उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करती है, जो अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं. यशस्वी ने इस खबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, "मुझे 2025 #TIME100NEXT सूची में जगह मिलने का बहुत सम्मान मिला. यह मुझे याद दिलाता है कि मैं अब तक कितना आगे बढ़ा हूँ और अभी मुझे और कितना सीखना और करना है."
यूपी से मुंबई तक का सफर तय करने वाले यशस्वी जायसवाल ने केवल 11 साल की उम्र में क्रिकेट में करियर बनाने का सपना देखा. घर की आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने दूध की दुकान और खाने के स्टॉल पर काम किया. उनके प्रतिभा को एक कोच ने पहचाना और मार्गदर्शन प्रदान किया. आज यशस्वी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. यशस्वी जायसवाल इस बात का उदाहरण हैं कि भारत की युवा पीढ़ी अब केवल सपने देखने तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्हें साकार भी कर रही है.
टाइम मैगज़ीन ने अपनी 2025 की '100 नेक्स्ट लिस्ट' में इनकी उपलब्धियों को सराहा है, जिसमें 56 महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही, यशस्वी के अलावा और पांच भारतीय युवाओं को इस लिस्ट में जगह मिली है.
ललित केशरे- स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म
ललित केशरे ने 2016 में GRO नामक ऑनलाइन स्टॉक-ब्रोकिंग प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत की. अब 1.2 करोड़ से ज्यादा भारतीय इस प्लेटफ़ॉर्म पर निवेश करते हैं. एप के फीचर्स निवेशकों को लॉन्गटर्म निवेश की ओर प्रोत्साहित करते हैं. GRO की पैरेंट कंपनी की वैल्यूएशन आज 62 हजार करोड़ रुपये है.
शांतनु अग्रवाल – मिट्टी में जीवन और कार्बन
छत्तीसगढ़ के खेतों से प्रेरित शांतनु अग्रवाल ने माटी कार्बन की स्थापना की. यह कंपनी खेतों में बारीक बासाल्ट पत्थर छिड़कती है, जिससे कार्बन मिट्टी में सैकड़ों साल तक रहता है. इससे मिट्टी की गुणवत्ता सुधरती है, फसल बढ़ती है और किसानों की आमदनी में सुधार होता है.
डॉ. नील वोरा – महामारी की रोकथाम
भारतीय मूल के डॉ. नील वोरा ग्लोबल हेल्थ और महामारी रोकथाम में काम कर रहे हैं. वे Conservation International और Preventing Pandemics at the Source के साथ जुड़े हैं. उनका मानना है कि इंसान, पशु और पर्यावरण का स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़ा है और इन्हें साथ लेकर ही भविष्य की महामारियों से बचा जा सकता है.
श्रेया मूर्ति – डिजिटल इनविटेशन
2020 में श्रेया मूर्ति ने Partyful नामक डिजिटल इनविटेशन प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया. अब यह प्लेटफ़ॉर्म 100 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल हो रहा है. 2025 की पहली छमाही में 50 लाख नए यूजर्स जुड़ चुके हैं. लोग इसका उपयोग जन्मदिन, शादी और अन्य आयोजनों के लिए डिजिटल निमंत्रण भेजने में कर रहे हैं.
कार्तिक कुमरा – पारंपरिक शिल्प को वैश्विक मंच
महामारी के दौरान कार्तिक कुमरा ने Kartik Research नामक फैशन ब्रांड शुरू किया. उन्होंने भारत के विभिन्न हिस्सों से सीधे कारीगरों से कपड़े और कढ़ाई के नमूने जुटाए. उनकी डिजाइन में कांथा और चिकनकारी जैसी पारंपरिक कढ़ाईयों को आधुनिक परिधानों में शामिल किया गया. उनके 2025 के कलेक्शन को दुनियाभर के फैशन क्रिटिक्स ने सराहा.
यह कहानी सिर्फ उपलब्धियों की नहीं, बल्कि जोश, जुनून और नवाचार की प्रेरणा देने वाली है. ये युवा साबित करते हैं कि भारत की नई पीढ़ी अब सीमाओं को नहीं देखती, बल्कि उन्हें पार कर देती है.
---------------End----------------