IRCTC एक तरफ जहां देश विदेश में हवाई टूर पैकेज का संचालन करता रहता है वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों के लिए भी टूर पैकेज लांच करता रहता है. इसी क्रम मे भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी जाने के लिए गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए दक्षिण भारत के लिए एक टूर पैकेज निकाला है. 10 दिनों का यह टूर पैकेज 30 अप्रैल 2023 से 10 मई 2023 को पूरा होगा.
इन स्टेशनों से ट्रेन मे चढ़ने और उतरने की सुविधा:
आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन में चढ़ने-उतरने की व्यवस्था गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जं., रायबरेली जं., लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों से की गई है.
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
इस टूर पैकेज के दौरान पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग,तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, मदुरै, रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम और कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
सुविधाएं और किराया?
1. इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीन टाइम का भोजन और साथ में होटल में रूकने एवं बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण की सुविधा शामिल है. इस टूर पैकेज के लिए अगर किराए की बात करें तो इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 21010 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के पैकेज का मूल्य 19783 रुपये प्रति व्यक्ति है. (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी)
2. वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35408 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के पैकेज का मूल्य 33964 रुपये प्रति व्यक्ति है. 3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.
3. कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 47033 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 45300 रुपये है. (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी).
ईएमआई के माध्यम से भी करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी द्वारा ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंको से ली जा सकती है.जिसमें से बैंक ऑफ बड़ौदा 24 माह की समय अवधि के लिए, एसबीआई बैंक के द्वारा 12 माह की अवधि के लिए एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा 18 माह की अवधि के लिए निम्न दरों पर ईएमआई के द्वारा उपलब्ध है.
इन बैंकों से ले सकते हैं बुकिंग की सुविधा
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से 24 माह की समय अवधि एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के द्वारा 12 माह की समय अवधि एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड द्वारा 18 माह की समय अवधि के लिए ईएमआई पर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, सिटी बैंकए फेडरल बैंकए एचएसबीसी बैंकए आईसीआईसीआई बैंकए इंडसइंड बैंकए कोटक महिंद्रा बैंकए आरबीएल बैंकए स्टैंडर्ड चार्टर्डए बैंक एवं यस बैंक इन बैंकों से भी ईएमआई की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है.
इस टूर पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
गोरखपुर-8595924320/8595924273
लखनऊ-8287930902/8287930908/8287930909
कानपुर- 8595924298/8287930930
प्रयागराज- 8287930935/8595924294
वीरांगना लक्ष्मीबाई- 8595924300