IRCTC: गर्मियों की छुट्टी में करें वियतनाम, लाओस और कंबोडिया की यात्रा, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज, EMI से भी कर सकते हैं भुगतान 

Ayodhya to Angkor Wat-Summer Delight: आईआरसीटीसी लखनऊ कार्यालय ने अंगकोर वाट समर डिलाइट और वियतनाम क्रूज सवारी के साथ लाओस-कंबोडिया के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. 10 दिनों की यह यात्रा 19 मई से शुरू होगी. EMI से भी किराया भुगतान की सुविधा दी गई है.

आईआरसीटीसी गर्मियों की छुट्टी में कराएगा विदेश की सैर (फाइल फोटो)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • 10 दिनों की यह यात्रा 19 मई से होगी शुरू 
  • होटलों में ठहरने और खाने की भी सुविधा 

यदि आप गर्मियों की छुट्टी में विदेश की यात्रा करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको वियतनाम, लाओस और कंबोडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस टूर की हवाई यात्रा लखनऊ से शुरू होगी. हालांकि आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम अयोध्या से अंगकोर वाट-समर डिलाइट रखा है. हम आज आपको दे रहे हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी हर जानकारी. 

19 मई से शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी लखनऊ कार्यालय ने अंगकोर वाट समर डिलाइट और वियतनाम क्रूज सवारी के साथ लाओस-कंबोडिया के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. 10 दिनों की यह यात्रा 19 मई से शुरू होकर 28 मई 2023 तक की जा सकेगी. इस टूर  के माध्यम से पर्यटक दक्षिण पूर्व एशिया के देश लाओस, कंबोडिया और वियतनाम के चार प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे. आईआरसीटीसी के मुताबिक यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगी.

शानदार प्राकृतिक सुंदरता का करेंगे दीदार
वियतनाम, लाओस और कंबोडिया की यात्रा के दौरान यात्री रोमांच का अनुभव करेंगे. हनोई में एक क्रूज की सवारी के साथ-साथ यात्रा के स्थानों में धार्मिक और ऐतिहासिक मूल्य के स्थानों और मंत्रमुग्ध कर देने वाली शानदार प्राकृतिक सुंदरता देखने का भी अवसर मिलेगा. साथ ही क्रूज राइड के साथ क्रूज पर ही रात बिताने की भी सुविधा मिलेगी.

यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं 
इस यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, चार सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने में भारतीय खाने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी. इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम जाने और वहां से वापस की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं यात्री किराया का भुगतान ईएमआई के माध्यम से भी कर सकते हैं.

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
1. सियाम रीप (कम्बोडिया) 
अंगकोर वाट मंदिर  
कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज
2. हनोई (वियतनाम) 
नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील 
ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर
दांग जुआन बाजार   
हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट
3. हा लांग बे (वियतनाम)
हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम)
युद्ध अवशेष संग्रहालय
चाइनाटाउन और बिन्ह ताई मार्केट
इंडिपेंडेंस पैलेस
मेकांग डेल्टा
4. वियनतिने  (लाओस)
वाट सिसकेत मंदिर     
कोप सेंटर  
वाट प्रेको
बुद्ध पार्क

जानिए टूर पैकेज का किराया
इस टूर पैकेज के लिए दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 155400 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 200800 रुपए प्रति व्यक्ति है. यदि आपके साथ इस यात्रा में बच्चे भी शामिल हैं. तो प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 140200 रुपए प्रति बेड सहित और बिना बेड के 124700 रुपए किराया लगेगा.
 
पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर बुकिंग      
आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इसमे पैकेज में EMI की सुविघा भी उपलब्घ है. इस टूर की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए यात्री मोबाइल नंबर 8287930922/8287930902 (लखनऊ) पर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED