Jaisalmer Desert Festival: 3 से 5 फरवरी तक रहेगा जैसलमेर का मशहूर मरू उत्सव, कई बॉलीवुड हस्तियां करेंगी परफॉर्म

Jaisalmer Desert Festival: राजस्थान में जल्द ही मरू महोत्सव 2023 शुरू होने जा रहा है. दूर-दूर से लोग इस फेस्टिवल का आनंद लेने आते हैं.

Desert Festival 2023
gnttv.com
  • जैसलमेर,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • आयोजित होगी मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता
  • होंगे कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर ख्याति अर्जित कर चुका मरू महोत्सव-2023 आगामी 3 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित हो रहा है. पहली बार इस मेले में कई सेलिब्रिटी परफॉर्म करने आ रहे है. खासतौर पर लोगों को बॉलीवुड के प्रसिद्व म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान की परफॉर्मेंस का इंतजार है. 

इसके अलावा, इस फेस्टिवल में इंडियन आइडल फेम सलमान अली, सन्मुख प्रिया, सवाई भाट, स्वरूप खान, रघु दिक्षित, अंकित तिवारी पद्मश्री अनवर खान, आदि कई बॉलीवुड कलाकार अपना कार्यक्रम पेश करेंगे.

आयोजित होगी मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता
असल में डेजर्ट फेस्टिवल की शुरूआत 2 फरवरी को पोखरण में होगी, जिसमें कई मनोरंजन कार्यक्रम व संगीत के विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्य कार्यक्रम 3 से 5 फरवरी तक जैसलमेर के विभिन्न वेन्यु पर आयोजित होंगे. मरू महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग ने अभी से ही तैयारियां प्रारम्भ कर दी है. 

जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा नवाचार के रूप में पहली बार मरू महोत्सव के आयोजन से एक माह पूर्व ही महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पेश करने वाले सेलिब्रिटी को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. मरू महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. मरु महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही  पहली बार विवाहित महिलाओं के लिए इस वर्ष मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

होंगे कई तरह के कार्यक्रम
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि मरू महोत्सव का आगाज 3 फरवरी 2023 को लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर में आरती के साथ ही, सोनार दुर्ग से शोभा यात्रा से किया जायेगा. इस दिन यह शोभा यात्रा दुर्ग से रवाना होकर मुख्य बाजार से होती हुई शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी. पहले दिवस मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल प्रतियोगिता के साथ ही लोक कलाकारों की प्रस्तुति, मूमल-महिन्द्रा झांकी, मूंछ एवं साफा बांधों प्रतियोगिता आयोजित होगी. 

यहां आर्ट हैरिटेज एवं फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी लगेगी. पहले दिन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक सांझ में सेलिब्रिटी सलीम-सुलेमान द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. मरू महोत्सव के दूसरे दिवस 4 फरवरी को योग एवं संगीत से शुरूआत होगी. इसके बाद डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सबसे आकर्षक ‘‘केमल टैटू शो‘ का आयोजन किया जायेगा और 8 वें अजूबे माउण्टेन बैंड की स्वर लहरियों पर यह शो होगा. 

इसके अलावा केमल डेकोरेशन, शान-ए-मरूधरा, एयर वॉरियर ड्रिल, पणिहारी मटका रेस, कैमल पोलो मैच के साथ ही कब्बडी, रस्साकसी की प्रतियोगिताएं होगी. इसी दिन खुहड़ी में सेलिब्रिटी रघु दिक्षित व अतरंगी प्रोजेक्ट द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.

होंगी खेल प्रतियोगिताएं भी
मरू महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिवस 5 फरवरी को लानेला में घुडदौड के अलावा कुलधरा एवं खाभा में लोक संस्कृति एवं पिकोक साइटिंग के कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही शाम को लहरदार रेतीले धोरों पर ऊंट दौड, कैमल डांस, हॉर्स डांस का आयोजन होगा. वहीं सम के रेतीले धोरों पर सेलिब्रिटी नाईट के तहत अंकित तिवारी, सन्मुख प्रिया व इंडियन आइडल फेम सलमान अली द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों का समापन भव्य आतिशबाजी के साथ होगा.

(जैसलमेर से विमल भाटिया की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED