सहारनपुर से जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस ने दो यूट्यूबर को लिया हिरासत में, दोनों का खोजा जा रहा डॉ. अदील से कनेक्शन

सहारनपुर में दो संदिग्ध यू-ट्यूबर को हिरासत में लिया गया है. इनके डॉ.अदील के नेटवर्क से जुड़ाव की जांच तेज की गई है. दोनों डॉ.अदील की शादी में जम्मू कश्मीर गए थे.

gnttv.com
  • सहारनपुर,
  • 15 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सहारनपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने दो यूट्यूबर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक डॉ.अदील अहमद और उनके करीबी डॉ. बाबर के साथ लगातार संपर्क में आने के बाद सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों यू-ट्यूबर कुछ समय पहले डॉ.अदील की शादी में श्रीनगर गए थे, जहां उन्हें एक हुक्का बार में डॉ.अदील के साथ देखा गया था.

जानकारी के अनुसार यह वीडियो जांच एजेंसियों के हाथ लगने के बाद मामला और गंभीर हो गया. टीम ने दोनों युवकों के मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को कब्जे में लेकर उनसे डाटा रिकवरी शुरू कर दी है. इंटरनेट मीडिया अकाउंट खंगालने पर कई वीडियो और चैट सामने आई हैं, जिनकी अब बारीकी से जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि ये दोनों लंबे समय से डॉ.अदील के संपर्क में रहे और एक नवंबर को भी श्रीनगर में मौजूद थे, जबकि डॉ.अदील की गिरफ्तारी छह नवंबर को हुई थी. इसी वजह से एजेंसियां उनके मूवमेंट और संपर्कों पर विशेष ध्यान दे रही हैं.

डॉ. अदील से संबंध की खोज
संयुक्त टीम यह समझने की कोशिश कर रही है कि दोनों यूट्यूबर श्रीनगर क्यों गए थे और उनका डॉ.अदील व उसके नेटवर्क से क्या संबंध था. जांच करने वाली टीम ने उनके मोबाइल फोन से चैट, कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन हिस्ट्री, वीडियोज़ और सोशल मीडिया गतिविधियों का विस्तृत विश्लेषण शुरू कर दिया है. डाटा में कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जो संदिग्ध गतिविधियों की तरफ इशारा करते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

जांच में यह भी सामने आ रहा है कि दोनों युवकों ने श्रीनगर में रहते हुए कई ऐसी जगहों की विज़िट की, जो अब जांच दायरे में हैं. इसके अलावा, हुक्का बार में डॉ. अदील के साथ शूट किया गया वीडियो भी एजेंसियों के हाथ लगा है, जिसे महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में देखा जा रहा है. पुलिस के अनुसार, डिजिटल सबूतों से आगे और नाम भी सामने आ सकते हैं, जिसके बाद कार्रवाई का दायरा और बढ़ सकता है. टीम स्थानीय स्तर पर भी इन युवकों के परिचितों से जानकारी जुटा रही है.

वीडियो और चैट रिकॉर्ड की फॉरेंसिक जांच
जांच एजेंसियों ने गुरुवार को पहले डॉ. बाबर से पूछताछ की थी, जिसके बाद दोनों यूट्यूबर को हिरासत में लिया गया. उनके मोबाइल फोन से मिले कुछ वीडियो फुटेज और चैट रिकॉर्ड को फॉरेंसिक रूप से भी जांचा जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवकों की सोशल मीडिया गतिविधियों का उपयोग किसी बड़े उद्देश्य के लिए किया जा रहा था या नहीं.

संयुक्त टीम यह भी जांच रही है कि आदील के नेटवर्क में इन युवकों की क्या भूमिका थी,क्या यह सिर्फ व्यक्तिगत जान-पहचान का मामला है या फिर इसके पीछे कोई और गहरी वजह है. सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियां यह भी देख रही हैं कि क्या इन युवकों ने किसी और व्यक्ति को भी डॉ.अदील के संपर्क में लाने का काम किया था. लगातार पूछताछ और डिजिटल विश्लेषण से अगले कुछ दिनों में और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आने की संभावना है.

- राहुल कुमार की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED