Run For Empowerment Marathon: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हुई मैराथन, महिला सुरक्षा को बढ़ावा

पुलिस लाइन झांसी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, श्री बीबीजीटीएस मूर्ति ने हरी झंडी दिखाकर किया.

Run for Empowerment Marathon
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

झांसी पुलिस ने रविवार को ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ के अंतर्गत “Run For Empowerment” मैराथन का आयोजन किया. इस दौड़ का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और समाज में महिला सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाना था.

हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
पुलिस लाइन झांसी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, श्री बीबीजीटीएस मूर्ति ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सहित कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे.

छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
झांसी जनपद के विभिन्न विद्यालयों की सैकड़ों छात्राओं ने इस मैराथन में भाग लिया. सीओ सदर अरीबा नौमान ने बताया कि लगभग एक हजार से अधिक छात्राओं ने दौड़ में हिस्सा लिया और सभी को सम्मानित किया गया.

पुलिस प्रशासन ने दौड़ के दौरान सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, पेयजल और विश्राम जैसी सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से सुनिश्चित किया. दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

पर्यावरण के प्रति संदेश
इस कार्यक्रम में स्वच्छ और हरित वातावरण को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया. आयोजकों ने सुनिश्चित किया कि मैराथन क्षेत्र में कचरा नहीं फैलाया जाए, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो और पेड़-पौधों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए. छात्राओं को साइकिल और पैदल चलने के लाभ के बारे में भी जागरूक किया गया, जिससे प्रदूषण कम हो और स्वस्थ जीवनशैली अपनाई जा सके.

‘मिशन शक्ति’ के तहत झांसी पुलिस की यह पहल महिला सशक्तिकरण और समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

(अजय झा की रिपोर्ट)

-----------End----------

 

Read more!

RECOMMENDED