Mega Cleaning Campaign Haridwar: हरिद्वार में कांवड़िए छोड़ गए हजारों मीट्रिक टन कूड़ा, प्रशासन ने शुरू किया सफाई अभियान

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा संपन्न हो गई है. कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद 4.5 करोड़ कांवड़िए हजारों मीट्रिक टन कूड़ा हरिद्वार में छोड़ गए हैं. जिला प्रशासन ने घाट और गंगा को साफ करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

Mega Cleaning Campaign in Haridwar (Photo Credit: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • हरिद्वार में कांवड़ मेला संपन्न
  • हरिद्वार में हजारों मीट्रिक टन कूड़ा हुआ जमा
  • हरिद्वार के घाटों पर सफाई अभियान

कांवड़ यात्रा संपन्न हो गई है. 11 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 23 जुलाई को पूरी हो गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में लगभग 4.5 करोड़ कांवड़िए जल भरने के लिए पहुंचे. 4.5 करोड़ अपने पीछे हरिद्वार में हजारों मीट्रिक टन कूड़ा छोड़ गए हैं. जिला प्रशासन के सामने शहर से कूड़ा हटाने की चुनौती बन गई है.

हरिद्वार में कांवड़ मेले में आए करीब साढ़े चार करोड़ कावड़िए हजारों मीट्रिक टन कूड़ा गंगा घाट पर छोड़ गए हैं. जिला प्रशासन ने हरिद्वार के प्रमुख गंगा घाटों से काफी कूड़ा उठाया गया है लेकिन अब भी काफी कूड़ा बचा हुआ है. हजारों मीट्रिक टन कूड़े को साफ करने के लिए अब जिला प्रशासन ने महा सफाई अभियान शुरू किया गया है. 

आज इस अभियान को गंगा घाटों पर, कावड़ पटरी पर पार्किंग क्षेत्र में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ,एचआरडीएफ उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रमुखों के नेतृत्व में शुरू किया गया है. जिला प्रशासन के इस अभियान के तहत हरिद्वार से कूड़ा साफ किया जाएगा.

हरिद्वार में सफाई अभियान

जिलाधिकारी एसएसपी ने सीसीआर के पास से सफाई अभियान को शुरू किया. गंगा घाटों तक इस अभियान को चलाया गया. जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस अभियान के सफल होने पर इसे हर माह एक दिन करने का विश्वास दिलाया है. साथ ही सभी से एक दिन इस कार्य के लिए देने का आह्वान भी किया है.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि कावड़ मेला संपन्न होने के बाद हमने जगह-जगह पर सफ़ाई अभियान 23 की शाम से ही शुरू कर दिया था. हमने पूरे एरिया को 12 से 13 जोन में डिवाइड किया है. एक सीनियर ऑफिसर के नेतृत्व में हमने एक बैठक भी की थी. डीएम ने कहा कि हम अपने-अपने एरिया में सफाई अभियान चलाएंगे. आज हमने पूरे शहर का राउंड भी लिया है. इसमें जगह-जगह पर सफाई अभियान चल रहा है. आज हमारी टीम के द्वारा कप्तान साहब के द्वारा अन्य अधिकारियों के द्वारा रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में कुछ गंगा घाटों पर सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है. 

जिलाधिकारी ने बताया कि इस सफाई अभियान रेगुलरली किया जाएगा. इसका मकसद यही है कि यह सरकारी कार्यक्रम न रहे. इसमें सभी जुड़े और जो दुकान लगा रहे हैं वह भी साथ में आएं. यहां के स्थानीय नागरिक और व्यापारी भी सफाई में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि अगर यह प्रोग्राम सक्सेसफुल रहता है. इसका रिजल्ट अच्छा आता है तो उसको मंथली बेसिस पर एक बार में किया जा सकता है ताकि लोगों में एक ओनरशिप की भावना भी आए. 

पूरे जिले में अभियान

ग्रामीण क्षेत्रों में हमने जिला पंचायत को जिला पंचायत विभाग और खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है. साथ ही जो नगर निगम से लगे हुए क्षेत्र में जो बड़े-बड़े गांव के क्षेत्र हैं, नगर पंचायत नगर पालिकाओं को और नगर निकायों को भी कहा है कि वह अपने संसाधन उपलब्ध कराए. आज पूरे जिले में ही अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा, हम 31 जुलाई तक एश्योर करना चाह रहे हैं कि सभी जगह चाहे हाईवे भी है, एनएचएआई काम कर रहा है. सिंचाई विभाग के लोग भी काम कर रहे हैं, लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि हमने बैठक की थी. इसके बाद लोगों में  जागरूकता बड़ी है. यह एक दिन का काम नहीं है. इस चीज को अगर हम धीरे-धीरे करेंगे तो अच्छा बदलाव देख पाएंगे. एंक्रोचमेंट हमने हटाया था लेकिन कांवड़ मेले में काफी दुकान लग जाती हैं. काफी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी है और काफी संख्या में अभी भी मौजूद है. हर की पौड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में एंक्रोचमेंट है, उसे मेला अधिष्ठान के साथ मिलकर हटाया जाएगा.

हरिद्वार में सफाई अभियान

CM धामी ने दिए निर्देश

सफाई अभियान को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से यह अभियान शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री जी के द्वारा लगातार इस संबंध में हमको गाइडेंस और दिशा निर्देश दिया गया कि यह अभियान होना चाहिए जिसमें समस्त लोगों की भागीदारी के साथ प्रशासन के द्वारा गंगा जी के तट की सफाई की जानी चाहिए. इसके संबंध में आज समस्त विभाग के द्वारा लोगों के सहयोग से एक महाअभियान चालू किया गया.

एसएसपी ने बताया कि गंगा जी और उससे लगते हुए घाटों की सफाई की जा रही है. चूंकि ये सतत प्रक्रिया है इसमें लोगों का जो सहयोग है. मैं इसके लिए सभी से अपील भी करूंगा कि लगातार इस अभियान के साथ जुड़े रहे. मां गंगा मैया की सफाई एक बहुत ही पुनीत कार्य है जिसके लिए सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए. निश्चित तौर पर यह कार्य योजना होनी चाहिए जो सतत अपना कार्य करती रहे. 

प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि हम लोग ऐसा दिन तय करें जिसमें हम इस तरह की सफाई के लिए डेडिकेट करें. इसमें आज एक बहुत अच्छी पहल सभी लोगों के द्वारा देखने के लिए मिली है. काफी भारी संख्या में लोग यहां आए हैं, अपने-अपने क्षेत्र चुनकर वहां पर सफाई की जा रही है. इसकी एक योजना होनी चाहिए इस संबंध में भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएं भी काफी संख्या में जुड़ी हुई है. बहुत सारे लोग अपनी पहल पर आए हैं लेकिन चूंकि इसको अभी और बढ़ाने की जरूरत है. निश्चित तौर पर इसके आगे और व्यापक रूप दिया जाएगा.

(ये मुदित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट है)

Read more!

RECOMMENDED