Vande Bharat Express Train: कर्नाटक को मिलने जा रही है तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद और बेंगलुरु दोनों आईटी हब को जोड़ने का करेगी काम 

ट्रेन दोपहर 2 बजे काचीगुड़ा से यशवंतपुर पहुंचेगी और 2.45 बजे यशवंतपुर के लिए प्रस्थान करेगी. बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच मौजूदा समय में सबसे तेज ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस है. ये यात्रा में लगभग नौ से दस घंटे का समय लेती है. वहीं नई वंदे भारत एक्सप्रेस इससे जल्दी पहुंचाएगी.

Vande Bharat Express Train
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • इससे पहले भी की जा चुकी है 2 ट्रेन शुरू
  • यशवंतपुर से काचीगुडा तक कुल साढ़े 8 घंटे में पहुंचेंगी

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आ जाने से रेलवे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब एक बार फिर से कर्नाटक में 24 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है. कर्नाटक की यह तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है. बताया जा रहा है कि यह हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच चलने वाली है. दोनों आईटी हब को जोड़ने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस का कमर्शियल ऑपरेशन उद्घाटन के एक दिन बाद 25 सितंबर को शुरू होगा.
 
यशवंतपुर से काचीगुडा तक कुल साढ़े 8 घंटे में पहुंचेंगी

कुछ रिपोर्टों के अनुसार, बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन और हैदराबाद के काचीगुडा स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा का समय लगभग साढ़े आठ घंटे होने की उम्मीद है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के दक्षिण मध्य रेलवे विंग द्वारा चलाई जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महबूबनगर, कुरनूल, अनंतपुर और धर्मावरम पर रुकने वाली है। इस रूट में आने वाले रायचूर में स्टॉपेज की संभावना नहीं है.

टिकट कितने का होगा?

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन दोपहर 2 बजे काचीगुड़ा से यशवंतपुर पहुंचेगी और 2.45 बजे यशवंतपुर के लिए प्रस्थान करेगी. बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच मौजूदा समय में सबसे तेज ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस है. ये यात्रा में लगभग नौ से दस घंटे का समय लेती है. वहीं नई वंदे भारत एक्सप्रेस 71 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलेगी. हालांकि, ट्रेन टिकट की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है. चूंकि कई आईटी पेशेवर, व्यवसायी और छात्र बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच नियमित रूप से यात्रा करते हैं, वंदे भारत से ट्रेन यात्रा को तेज और अधिक आरामदायक बनाने की उम्मीद की जा रही है. 

इससे पहले भी की जा चुकी है 2 ट्रेन शुरू 

गौरतलब है कि 27 जून को, राज्य के महत्वपूर्ण शहरों - धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ने के लिए कर्नाटक में वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई थी. वंदे भारत ट्रेन में बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच यात्रा का समय लगभग सात घंटे है, जबकि दूसरी सभी ट्रेनों में आठ से नौ घंटे लगते हैं.

वहीं इससे पहले पिछले साल नवंबर में पीएम नरेंद्र मोदी ने मैसूर और चेन्नई के बीच वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की थी. ये दक्षिण भारत में अपनी तरह की पहली ट्रेन थी. चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा की औसत गति 75 से 77 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच है. दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 504 किलोमीटर है और चेन्नई से मैसूर पहुंचने में लगभग साढ़े छह घंटे का समय लगता है. 

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें

 

Read more!

RECOMMENDED