KGMU में नेल पॉलिश लगाकर ड्यूटी नहीं कर सकेंगी नर्स, ज्यादा गहने पहनने पर भी लगी रोक, नर्स एसोसिएशन ने जताया विरोध

इस मैनुअल में नर्सिंग अधिकारियों के दायित्व, अधिकार और छुट्टी संबंधी प्रावधान दर्ज हैं. अभी तक इस प्रकार का कोई दस्तावेज प्रदेश के किसी भी सरकारी संस्थान में नहीं है.

AI Generated Image
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में अब महिला नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिश नहीं लगा सकेंगी. न ही ज्यादा गहने पहन सकेंगी. वे बेहद सामान्य से गहने ही पहनकर ड्यूटी कर सकेंगी. यह यूपी का पहला मेडिकल संस्थान है जिसमें नर्सिंग मैनुअल लागू किया गया है. हालांकि, नर्सिंग ऑफिसर इस मैनुअल का विरोध कर रहे हैं. केजीएमयू का कहना है कि इससे इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा. नर्सिंग मैनुअल को केजीएमयू कार्यपरिषद ने मंजूरी दी है.

यूपी का पहला नर्सिंग मैनुअल
इस मैनुअल में नर्सिंग अधिकारियों के दायित्व, अधिकार और छुट्टी संबंधी प्रावधान दर्ज हैं. अभी तक इस प्रकार का कोई दस्तावेज प्रदेश के किसी भी सरकारी संस्थान में नहीं है. नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी संबंधी बोर्ड इमरजेंसी और वार्ड में भी लगाए जाएंगे. इसका उद्देश्य है कि मरीज और तीमारदार उनसे आसानी से संपर्क कर सकें. मैनुअल में नर्सिंग ऑफिसर की अहम जिम्मेदारियां भी बताई गई हैं.

वार्ड और इमरजेंसी में ड्यूटी चार्ट लगेगा
इन जिम्मेदारियों में सभी से विनम्रता से बात करना, मरीजों को मिलने के समय की जानकारी देना, दवाएं संबंधी जानकारी तीमारदारों से साझा करना, पीने के पानी का स्थान पूछने पर बताना, मरीज के खाने का समय और दिन के समय नाई की उपलब्धता बताना आदि शामिल है.

नर्सिंग ऑफिसर की जिम्मेदारियां तय
इस पूरे मामले को लेकर केजीएमयू की नर्स ऑफिसर विरोध जाता रही है. केजीएमयू की नर्स ऑफिसरों ने आज तक को बताया किया नए नियम जिनमे भारी गहने और मेकअप का जिक्र है यह केवल नर्सों पर ही क्यों लागू होते हैं. क्या फोर्थ क्लास एम्पलाई या अन्य महिला मेडिकल स्टाफ और महिला डॉक्टर मरीज के पास नहीं जाते हैं क्या उनके जरिए इन्फेक्शन नहीं फैल सकता है. उनका कहना है की नसों को लेकर ही क्यों केजीएमयू प्रशासन ने हाईलाइट किया है. उनका कहना है कि हमें पहले से नियम पता है, यहां कोई नर्स भारी गहने या भारी मेकअप नहीं करती है. कुछ ने कहा कि अगर हम एक दिन पहले किसी पार्टी में गए हैं तो क्या अगले दिन मेकअप अस्पताल आने से पहले हटाना पड़ेगा.

मैनुअल से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी
केजीएमयू प्रवक्ता केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने आज तक को बताया मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में यह कदम उठाया गया है. नर्सिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी भी तय होगी. इससे इलाज की गुणवत्ता में और सुधार होगा. इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है. यह मैनुअल प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों के लिए भी एक उदाहरण बन सकता है. इससे अन्य संस्थानों में भी मरीजों की देखभाल में सुधार हो सकता है.

Read more!

RECOMMENDED