इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या लंदन में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ललित मोदी विजय माल्या और खुद को भारत के सबसे बड़े भगोड़े बता रहे हैं. इस वीडियो को ललित मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
ललित मोदी ने खुद शेयर किया है वीडियो-
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ ललित मोदी ने एक कैप्शन दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि चलिए भारत में इंटरनेट पर फिर से धूम मचाते हैं. मेरे दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं. लव यू. वीडियो में विजय माल्या और ललित मोदी के बीच काफी घनिष्ठता देखी जा सकती है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में दिख रहा है कि ललित मोदी और विजय माल्या एक महिला के साथ हैं. कोई तीसरा शख्स वीडियो बना रहा है. ललित मोदी और विजय माल्या पार्टी इंजॉय कर रहे हैं. इस वीडियो में ललित मोदी चिल्लाकर कहते हैं कि हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े हैं. बताया जा रहा है कि ललित मोदी ने ही इस पार्टी को विजय माल्या के बर्थडे पर आयोजित किया था.
फोटोग्राफर जिम राइडेल ने भी एक्स पर ललित मोदी और विजय माल्या की एक तस्वीर शेयर की है और विजय माल्या के लिए बर्थडे पार्टी रखने के लिए ललित मोदी का धन्यवाद किया है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ, एक्टर इरदीस एल्बा और फैशन डिजाइनर मनोविराज खोसला शामिल थे.
कब देश से भागे थे विजय माल्या?
आपको बता दें कि ललित मोदी ने साल 2010 में भारत छोड़ दिया था. जबकि विजय माल्या साल 2016 में भारत से भाग गए थे. भारत सरकार दोनों की कई सालों से प्रत्यर्पण की मांग कर रही है. लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है. ये पहली बार नहीं है, जब दोनों पार्टी करते नजर आए हैं. इससे पहले भी विजय माल्या और ललित मोदी की पार्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: