इंडिया टुडे ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई है कि अगर आज देश में चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी? कौन है सबसे पॉपुलर लीडर? इस सर्वे के मुताबिक अगर देश में आज चुनाव होता है तो बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि सी-वोटर का सर्वे और क्या-क्या बताता है.
किस गठबंधन को कितना वोट-
अगर देश में आज वोटिंग होती है तो सर्वे के मुताबिक एनडीए को सबसे ज्यादा वोट मिल सकता है. एनडीए के खाते में 46.9 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन को 40.6 फीसदी वोट मिलेगा. अन्य के खाते में 12.5 फीसदी वोटिंग होती दिख रही है.
बहुमत से बनेगी NDA की सरकार-
सर्वे के मुताबिक अगर देश में आज चुनाव होते हैं तो एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बन सकती है. एनडीए के खाते में 343 सीटें जा सकती हैं. जबकि इंडिया गठबंधन 188 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. अन्य के खाते में 12 सीटें जा सकती हैं. आपको बता दें कि 2024 आम चुनाव में एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली थी. इस सर्वे के मुताबिक एनडीए का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जबकि आम चुनाव में इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत मिली थी.
कैसा होगा BJP का प्रदर्शन-
अगर आज देश में चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 40.7 फीसदी वोट मिल सकता है. जबकि कांग्रेस के खाते में 20.5 फीसदी वोट जा सकता है. अन्य के खाते में 38.8 फीसदी वोट जा सकता है. अगर सीटों के हिसाब से देखें तो बीजेपी बहुमत से सरकार बना सकती है.
बीजेपी को 281 सीटों पर जीत मिल सकती है. जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन 2024 आम चुनाव से भी खराब हो सकता है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 78 सीट जाती हुई दिख रही हैं. अन्य दलों को 184 सीटें मिल सकती हैं. आपको बता दें कि 2024 आम चुनाव में बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 99 सीटें मिली थीं.
कैसे हुआ सर्वे-
इंडिया टुडे और सी-वोटर का सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया. सर्वे में 54418 लोग शामिल हुए. इस सर्वे में सभी 543 सीटों को कवर किया गया है. इसके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70705 लोगों की भी राय ली. इस तरह से मूड ऑफ द नेशन रिपोर्ट बनाने के लिए कुल एक लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया.