शिपिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, पीएम मोदी की फोटो वाला एडमिट कार्ड दिखाकर किया गया फ्रॉड

सुल्तानपुर के सराय अंचल पखरौली निवासी शुभम गौतम को शिपिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 1.55 लाख रुपये की ठगी कर ली.

नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड. (Photo: Representational)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • पीएम मोदी की फोटो वाला फर्जी एडमिट कार्ड
  • ट्रेनिंग के दौरान हुआ ठगी का अहसास

लखनऊ में एक हैरान करने वाला जॉब फ्रॉड मामला सामने आया है. सुल्तानपुर के सराय अंचल पखरौली निवासी शुभम गौतम को शिपिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 1.55 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपियों ने फर्जी एडमिट कार्ड और परीक्षा के नाम पर पैसे वसूले.

पीएम मोदी की फोटो वाला फर्जी एडमिट कार्ड
पीड़ित शुभम ने बताया कि नौकरी की तलाश के दौरान उसे दिसंबर 2023 में शिल्पा और पूजा नाम की दो महिलाओं का फोन आया, जिन्होंने खुद को “नार्थ इंडिया मरीन एकेडमी एंड मैनेजमेंट सर्विसेज, हरियाणा” की कर्मचारी बताया. दोनों महिलाओं ने शुभम से डॉक्यूमेंट और फीस जमा कराने के बाद एक लिंक भेजा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाला फर्जी एडमिट कार्ड दिया गया.

फर्जी परीक्षा भी कराई गई
चार फरवरी 2024 को लखनऊ के आलमबाग के आरएएस एकेडमी इंटर कॉलेज में परीक्षा भी कराई गई. परीक्षा के बाद जालसाजों ने शुभम को चयनित होने का झांसा दिया और मेडिकल टेस्ट, ट्रेनिंग और अन्य खर्च के नाम पर उससे कई बार में 1.55 लाख रुपये वसूल लिए.

ट्रेनिंग के दौरान हुआ ठगी का अहसास
ट्रेनिंग के दौरान जब शुभम को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पैसे वापस मांगे. आरोपितों ने न केवल रकम लौटाने से इनकार किया बल्कि धमकी और मारपीट भी की. परेशान होकर पीड़ित ने चिनहट पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर चिनहट थाने में मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि आरोपियों में हरियाणा की शिल्पा, चिनहट निवासी पूजा, अजमेर के दिनेश जाट, दिल्ली के राहुल कुमार, महाराष्ट्र के सुमित समेत कई लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more!

RECOMMENDED