लखनऊ में खुला लुलु मॉल बहुत दिनों से चर्चा में था, इसके बाद अब अहमदाबाद में भी जल्द ही खुलने वाला है. लुलु ग्रुप भारत का सबसे बड़े मॉल अहमदाबाद में खोलने जा रहा है. इसके लिए कंपनी 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है.
मॉल का निर्माण 2023 की शुरुआत में शुरू होगा. लखनऊ और कोच्चि में एक के बाद यह भारत का तीसरा लुलु मॉल होगा. लुलु समूह के विपणन और संचार निदेशक वी नंदकुमार ने कहा कि वे मॉल के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण के अंतिम चरण में हैं और अगले साल आधारशिला रखी जाएगी.
लुलु मॉल में क्या होगा खास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए लुलु मॉल में 300 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड, 15 मल्टीप्लेक्स और फूड कोर्ट के अंदर 3,000 से अधिक लोगों के बैठकर खाने की क्षमता होगी. नंदकुमार ने दावा किया कि मॉल में कुछ अन्य आकर्षणों के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा बच्चों का मनोरंजन केंद्र भी होगा. इसके अलावा 15 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल भी होगा.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुबई में साइन किया एमओयू
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दुबई दौरे पर गए थे. दुबई में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में आयोजित यूएई रोड शो में लुलु समूह ने गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. नंदकुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य अहमदाबाद में भारत का सबसे शानदार शॉपिंग मॉल बनाना है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह शॉपिंग मॉल भारत और विदेशों में सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
भारत में लुलु मॉल
वर्तमान में, भारत में संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह के दो मॉल हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इस साल जुलाई में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से लुलु मॉल खुला. कोच्चि में, मॉल पिछले साल दिसंबर में खोला गया, जिससे 10,000 से अधिक लोगों को नौकरी के अवसर मिले. LuLu Group मुख्य रूप से मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में स्थित 23 देशों में काम करता है.