मेरठ के शास्त्री नगर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी लाखों की नगदी चोरी कर ली. घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे सामने आई.
जानकारी के अनुसार, पूजा करने आई महिलाओं ने दान पात्र का ताला टूटा देखा और तुरंत पुजारी को इसकी जानकारी दी. पुजारी और अन्य लोग मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के पीछे वाले गेट का जाल भी खुला हुआ था.
चोरों ने कैसे किया वारदात को अंजाम
पुलिस और मंदिर सूत्रों के अनुसार, चोरों ने गेट के ऊपर लगे जाल के शीशे को उतारकर जाल को खोल दिया और फिर गेट के ऊपर से मंदिर में प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने दान पात्र से नगदी चुराई और फरार हो गए. मंदिर में मौजूद लोगों के अनुसार, दान पात्र में करीब एक से डेढ़ लाख रुपए की नगदी रखी हुई थी, जो अब चोरी हो चुकी है.
सीसीटीवी कैमरे भी हुए बेकार
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे और सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे। इस वजह से चोरों की पहचान तुरंत नहीं हो सकी। पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
पुजारी ने चोरी की तहरीर नौचंदी थाने में दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश तेज कर दी गई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की कोशिश की जाएगी.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं. उनका कहना है कि भक्तों द्वारा दिए गए दान की चोरी होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. दानपात्र खाली मिलने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर के बाहर जमा हो गए और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस टीम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
-मोहम्मद उस्मान चौधरी की रिपोर्ट