अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों से कहा है कि जब मेट्रो में सफर करना हो तो थोड़े समय पहले आएं. क्योंकि स्टेशनों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है और इससे एंट्री करने या यात्रा के दौरान देरी हो सकती है. इसके साथ कहा गया है कि केवल तभी यात्रा करें जब बेहद जरूरी हो, वरना यात्रा न करें.
1 मेट्रो कोच में केवल 25 यात्री करेंगे सफर
डीएमआरसी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "एक 8 कोच वाली मेट्रो ट्रेन में आम तौर पर लगभग 2400 यात्री सवार हो सकते हैं. इसमें प्रति कोच लगभग 50 यात्री बैठे हुए और 250 यात्री खड़े होने वाले शामिल होते हैं. 50 प्रतिशत बैठने और खड़े नहीं होने के वर्तमान प्रतिबंधों के साथ, प्रत्येक कोच में अब केवल 25 यात्रियों को को ही यात्रा करने की अनुमति होगी.
डीएमआरसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "इसलिए, 8 कोच वाली ट्रेन में अब लगभग 200 यात्री ही बैठ सकते हैं. यह ट्रेन की सामान्य वहन क्षमता के 10 प्रतिशत से भी कम है. इसलिए, बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें. "
मेट्रो गेटों की संख्या की गई कम
दरअसल, ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी में सभी सतर्क हो गए हैं. दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट लागू होने के बाद इस नियम को लाया गया है.
डीएमआरसी ने अपने एक बयान में कहा, “किसी भी यात्री को मेट्रो में खड़े होने की अनुमति नहीं होगी. अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए गेटों की संख्या को सीमित करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश को विनियमित किया जाएगा. 712 मेट्रो गेटों में से केवल 444 को ही खुला रखा जाएगा."
दिल्ली में लगाया गया है येलो अलर्ट
जीआरएपी (GRAP) के तहत दिल्ली में येलो अलर्ट मंगलवार को लागू हुआ है. इसकी घोषणा खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा, "चूंकि पिछले कुछ दिनों से कोविड -19 पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत से ऊपर रही है, इसलिए हम ग्रेड- I (येलो अलर्ट) ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर रहे हैं."
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "पिछले कुछ दिनों से, राजधानी शहर और देश में मामलों की संख्या बढ़ रही है. किसी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए. हमारी सरकार अच्छी तरह से तैयार है. रिपोर्ट किए गए मामले हल्के हैं. सभी को मास्क पहनना और उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करनी जरूरी है.”
गौरतलब है कि दिशानिर्देशों के अनुसार, रेस्तरां और बार 50 प्रतिशत क्षमता पर खोले जाएंगे. जबकि सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और खेल परिसरों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें