Railway Network in Mizoram: आजादी के 78 साल बाद रेल नेटवर्क से जुड़ा मिज़ोरम... इस दिन होगा उद्घाटन

आज़ादी के 78 साल बाद यह पहला मौका होगा जब मिज़ोरम सीधे भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा.

Railway network to connect Delhi Aizawl
gnttv.com
  • कोलकाता,
  • 12 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

मिज़ोरम की राजधानी आइज़ॉल को अब भारतीय रेलवे ग्रिड से जोड़ दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर, शनिवार को बैराबी–सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे. करीब 8,071 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना पूर्वोत्तर भारत को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ऐतिहासिक उपलब्धि है.

आज़ादी के 78 साल बाद रेल कनेक्शन
आज़ादी के 78 साल बाद यह पहला मौका होगा जब मिज़ोरम सीधे भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा. यह रेल मार्ग 51.38 किमी लंबा है और बैराबी (असम–मिज़ोरम सीमा) से सैरांग तक जाता है, जो राजधानी आइज़ॉल से मात्र 20 किमी दूर है.

पहला राजधनी एक्सप्रेस भी होगी शुरू
उद्घाटन के दिन पीएम मोदी मिज़ोरम की पहली राजधनी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन राज्य की राजधानी आइज़ॉल को सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगी. मिज़ोरम को राज्य का दर्जा मिलने (1987) के बाद यह पहली बार होगा जब दिल्ली से आइज़ॉल सीधा रेल संपर्क बनेगा. ट्रेन की साप्ताहिक सेवाएं 19 सितंबर से शुरू होंगी.

रेलवे प्रोजेक्ट की खासियतें
यह ऐतिहासिक रेल लाइन अपनी संरचना के लिए भी बेहद खास है:

  • 48 सुरंगें
  • 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल
  • 5 रोड ओवरब्रिज और 6 रोड अंडरब्रिज
  • देश का दूसरा सबसे ऊंचा पियर ब्रिज- 114 मीटर (कुतुब मीनार से भी ऊंचा)

मिज़ोरम के लिए विकास की नई राह
यह रेल संपर्क न केवल लोगों की आवाजाही आसान करेगा बल्कि पूर्वोत्तर भारत के व्यापार, पर्यटन और सामरिक महत्व को भी मज़बूत करेगा. यह प्रोजेक्ट भारत की "पूर्वोत्तर सेतु" रणनीति को नई गति देगा. 

(इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट)

---------End------------

 

Read more!

RECOMMENDED