अब मुंबई की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक प्रीमियम बसें, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

मुंबई देश का पहला शहर है जिसने इलेक्ट्रिक प्रीमियम बस सेवा शुरू की है. मुंबई में, बेस्ट ने थाने और बांद्रा के बीच में पॉइंट टू पॉइंट सेवा की शुरुआत की है. यहां से इलेक्ट्रिक प्रीमियम बस सेवा लोगों के लिए उपलब्ध है.

E-bus Service
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

मुंबई में प्रतिदिन लाखों लोग अलग अलग तरीकों से यात्रा करते हैं. मुंबई में यात्रा करने के लिए अधिकतर लोग मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल पर निर्भर करते हैं. मगर लोकल ट्रेन के अलावा लोगों की निर्भरता मुंबई की बेस्ट बस पर भी है. मुंबई के किसी भी इलाके में जाने के लिए बेस्ट बस सब से किफायती मानी जाती है. और ये आसानी से उपलब्ध भी हो जाती है.

बेस्ट बस का इतिहास बड़ा ही पुराना है. साल 1926 में बेस्ट ने मुंबई के लोगों के लिए पहली सेवा शुरू की थी. उसके बाद मुंबई में यात्रा करने के लिए बेस्ट एक महत्वपूर्ण यातायात का साधन बन गया. वहीं इन सालो में बेस्ट बस में लगातार बदलाव देखे गए. अब जमाना बदला है. ऐसे में बेस्ट बस को भी पूरी तरीके से आधुनिक कर दिया गया है. मुंबई में लगातार बेस्ट बस को इलेक्ट्रिक बनाया जा रहा है, जो पर्यावरण के अनुकूल है, मुंबई के लोगों को यात्रा के लिए एक और प्रीमियम बस मिल गई है.

मुंबई देश का पहला शहर है जिसने इलेक्ट्रिक प्रीमियम बस सेवा शुरू की है. मुंबई में, बेस्ट ने थाने और बांद्रा के बीच में पॉइंट टू पॉइंट सेवा की शुरुआत की है. यहां से इलेक्ट्रिक प्रीमियम बस सेवा लोगों के लिए उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक प्रीमियम बस सेवा में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इस बस में यात्रा करने वाले लोगों को यूएसबी चार्जर, लक्ज़री सीट्स, लाइव ट्रैकिंग जैसे सुविधाएं मिलेंगी. बेस्ट जल्द ही 200 और इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है.

 

Read more!

RECOMMENDED