महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान गुरुवार शाम को खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के रिजल्ट आ गए हैं. एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. मुंबई में एक बार फिर 'महायुती' (BJP-शिंदे सेना) का परचम लहराता दिख रहा है. उधर, ठाकरे भाइयों को यूपी-बिहार वालों को 'गाली' देना महंगा पड़ा है. एग्जिट पोल के रिजल्ट के मुताबिक ठाकरे ब्रदर्स को घर में मात मिली है.
ठाकरे भाइयों को न तो पूरा मराठी वोट मिला है और न ही उत्तर भारतीयों का साथ. इसका फायदा बीजेपी और एकनाथ शिंदे की पार्टी ले गई है. इस चुनाव में कांग्रेस का हाल बुरा है. आपको मालूम हो कि बीएमसी के 227 वार्डों के लिए करीब 1700 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बहुमत का आंकड़ा 114 है. शुक्रवार को मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि मुंबई में सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा?
किसे मिल रहीं कितनी सीटें
एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल: एक्सिस माय इंडिया (Axis My India) के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बीएमसी के 227 वार्डों में से 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं, जो स्पष्ट बहुमत से काफी ज्यादा है. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की एमएनएस के गठबंधन को 58 से 68 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. कांग्रेस और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) को 12-16 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही अन्य के खाते में भी 6-12 सीटें जा सकती हैं.
डीवी रिसर्च का एग्जिट पोल: डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 107 से 122 सीटें मिल सकती हैं. उधर, ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को 68 से 83 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी को 18 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. एनसीपी अजित पवार को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 8 से 15 सीटें जा सकती हैं.
जेवीसी के एग्जिट पोल: इसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 138 सीटें, उद्धव ठाकरे के गठबंध को 59 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 23 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
जनमत एग्जिट पोल: इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 138 सीटें मिलने का अनुमान है. ठाकरे भाइयों (यूबीटी) को 62 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस-वनचित गठबंधन को 20 सीटें, जबकि अन्य दलों को 7 सीटें मिलने की संभावना है.
लोकशाही/रुद्र के एग्जिट पोल: इस एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 115-130 सीटें, ठाकरे भाइयों के गठबंधन को 67-82 सीटें और कांग्रेस गठबंधन 22-27 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खातों में 10-15 सीटें जा सकती हैं.
किसे मिले कितने प्रतिशत वोट
बीएमसी चुनाव के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को सबसे अधिक कुल 42 प्रतिशत वोट मिले हैं. ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को 32 प्रतिशत मत और कांग्रेस गठबंधन और अन्य दलों को 13-13 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
महिला-पुरुष दोनों की पहली पसंद बीजेपी
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बीएमसी चुनाव में महिला-पुरुष दोनों की पहली पसंद बीजेपी बनी है. महिलाओं में बीजेपी गठबंधन को सबसे ज्यादा 44 प्रतिशत वोट मिले हैं. महिलाओं में बीजेपी गठबंधन को सबसे ज्यादा 44 प्रतिशत वोट मिले, जबकि यूबीटी + को 31 प्रतिशत समर्थन हासिल हुआ. कांग्रेस गठबंधन को 13 प्रतिशत और अन्य दलों को 12 प्रतिशत महिला वोट मिले. पुरुष मतदाताओं में भी बीजेपी + 40 प्रतिशत के साथ आगे रही. यूबीटी + को 33 प्रतिशत पुरुष वोट मिले, जबकि कांग्रेस + को 13 और अन्य को 14 प्रतिशत समर्थन मिला.
...तो ‘ठाकरे ब्रांड’ अब मराठी मानुस का एकमात्र ठेकेदार नहीं रहा
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की उत्तर भारतीय विरोध की राजनीति उन पर भारी पड़ गई है. यह हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं. एग्जिट पोल में बीएमसी चुनाव के जातिवार वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो मराठी वोटरों में यूबीटी + को 49 प्रतिशत समर्थन मिला, जबकि बीजेपी + को 30 प्रतिशत वोट मिले. उत्तर भारतीय मतदाताओं में बीजेपी गठबंधन को भारी बढ़त मिली है, जहां 68 प्रतिशत ने बीजेपी+ को वोट किया. दक्षिण भारतीयों में भी बीजेपी+ 61 प्रतिशत समर्थन के साथ आगे रही. मुस्लिम वोटरों में कांग्रेस + को 41 प्रतिशत और यूबीटी + को 28 प्रतिशत समर्थन मिला, जबकि बीजेपी को इस वर्ग में सिर्फ 12 प्रतिशत वोट मिले. मराठी वोटों का 30% बीजेपी के पास जाना यह बताता है कि ‘ठाकरे ब्रांड’ अब मराठी मानुस का एकमात्र ठेकेदार नहीं रहा. यदि ये एग्जिट पोल नतीजों में बदलते हैं तो यह मुंबई में एक युग का अंत और बीजेपी के ‘अभेद्य दुर्ग’ के उदय की शुरुआत होगी.