Ganesh Chaturthi 2025: गणेशोत्सव के लिए GSB सेवा मंडल ने कराया 474.46 करोड़ रुपये का बीमा कवरेज

पिछले साल मंडल ने 400.58 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया था. इस बार यह राशि बढ़कर 474.46 करोड़ रुपये हो गई है.

Ganesh Chaturthi 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

मुंबई का मशहूर GSB सेवा मंडल देश के सबसे धनी गणेश मंडलों में से एक है. GSB सेवा मंडल ने इस साल के गणपति उत्सव के लिए 474.46 करोड़ रुपये का बीमा कवरेज हासिल किया है. यह जानकारी मंडल के अधिकारियों ने दी.

पिछले साल से ज्यादा बीमा राशि
पिछले साल मंडल ने 400.58 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया था. इस बार यह राशि बढ़कर 474.46 करोड़ रुपये हो गई है. GSB सेवा मंडल का गणेशोत्सव किंग्स सर्कल, सायन में आयोजित होगा. यह 27 अगस्त से शुरू होगा और पांच दिन तक चलेगा. 

सोने-चांदी से सजी गणपति मूर्ति
मंडल के अध्यक्ष अमित पई के अनुसार, गणेश जी की मूर्ति को 69 किलो से अधिक सोने के आभूषणों, 336 किलो से अधिक चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुओं से सजाया जाएगा. ये आभूषण भक्तों द्वारा दान किए गए हैं. 

GSB सेवा मंडल इस बार अपना 71वां गणेशोत्सव मना रहा है. मंडल का दावा है कि यह देश का सबसे धनी गणेश मंडल है.

बीमा कवरेज में क्या-क्या शामिल
बीमा पॉलिसी में कुल ₹474.46 करोड़ का कवरेज शामिल है:

  • 67.03 करोड़ रुपये- सोना, चांदी और अन्य आभूषणों के लिए
  • 375 करोड़ रुपये - स्वयंसेवकों, रसोइयों, पुजारियों, सुरक्षा कर्मियों, फुटवियर स्टॉल कर्मियों और वॉलेट्स के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
  • 30 करोड़ रुपये- पंडाल, स्टेडियम और भक्तों के लिए पब्लिक लाइबिलिटी बीमा

साथ ही फर्नीचर, डिजिटल संपत्ति, उपकरणों और अन्य सामग्री के लिए आग और विशेष दुर्घटना बीमा भी शामिल है.

करते हैं लोगों की मदद
अमित पई ने बताया कि GSB सेवा मंडल हर साल कमजोर वर्गों की मदद करता है. मंडल शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करता है, जिससे वंचित बच्चों को पढ़ाई का अवसर मिलता है. यह समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

----------------End-----------------

 

Read more!

RECOMMENDED