Kanwar Yatra 2025: पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि! उठाई 151 लीटर जल की कांवड़... शिवभक्ति के साथ देशभक्ति की मिसाल

मुजफ्फरनगर में नमन भारद्वाज की टोली 151 लीटर जल लेकर मिली. उनका कहना है कि यह जल उन शहीदों के नाम भी है जिन्होंने पहलगाम हमले में अपनी जान गवां दी. वह कहते हैं कि उनकी भगवान से प्रार्थना है कि ऐसा हमला दोबारा ना हो.

नमन भारद्वाज टोली के साथ
gnttv.com
  • मुजफ्फरनगर,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का नजरा भी नज़र आया. यहां मेरठ के रहने वाले 9 युवकों की एक टोली पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांवड़ लेकर आई हैं. ये शिव भक्त हरिद्वार से 151 लीटर गंगाजल लेकर पैदल मेरठ तक अपनी कांवड़ यात्रा को पूरी करेंगे. 

जल ले जाते हुए नमन भारद्वाज

मुजफ्फनगर में लगता है भक्ति का मेला
आपको बता दे कि लाखों करोड़ों शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर मुजफ्फरनगर से होते हुए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए प्रस्थान करते हैं. इसलिए कावड़ मेला शुरू होने से पहले ही यहां की सड़कों पर शिव भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है.

पहलगाम में मारे गए लोगों के नाम किया जल
दरअसल मेरठ के नमन भारद्वाज अपने साथियों के साथ मिलकर 151 लीटर गंगाजल हरिद्वार से उठाकर पैदल मेरठ तक अपनी कावड़ यात्रा पूरी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टोली के साथएक गाड़ी भी ली हुई है. इस गाड़ी पर एक बैनर भी लगा हुआ है जिस पर लिखा हुआ है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए भाई-बहनों की आत्मा की शांति के लिए 151 लीटर जल उनके नाम.

गाड़ी पर लिखा संदेश

क्या बोले नमन भारद्वाज?
अपनी इस देश भक्ति के जुड़ी कावड़ यात्रा के बारे में नमन भारद्वाज ने बताया कि वह हर की पौड़ी से जल लेकर आ रहे हैं. वह 151 लीटर जल लेकर मेरठ जाएंगे. वह कहते हैं कि हम यही चाहते हैं कि जो पहलगाम में शहीद हुए थे उनकी आत्मा को शांति मिले. हम 151 लीटर जल ला रहे हैं और संदेश तो यही देना चाहते हैं कि हिंदू भाई सब एकजुट रहें.

नमन बात करते हुए

हमारी 8-9 लोगों की टीम है, जितना बाबा चलवा दे उतना चलते हैं. थक जाते हैं तो कहीं व्यवस्था देखकर सो जाते हैं. वह कहते हैं कि भगवान शहीदों की आत्मा को शांति दे, अपने चरणों में सुख समृद्धि दे. हम जितना प्यार भोले बाबा से करते हैं उतना ही प्यार हमें अपना देश है.

-मुजफ्फरनगर से संदीप सैनी की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED