यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च किया है. यह पहले से और ज्यादा सुरक्षित और सरल है. नया आधार ऐप आने के बाद अब पॉकेट में आधार कार्ड रखने की झंझट खत्म हो गई है. अब आधार से जुड़ी तमाम सेवाएं मोबाइल पर ही कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल की जा सकेंगी.
इसका मतलब है कि आप New Aadhaar App के जरिए हमेशा अपना आधार मोबाइल फोन में कैरी कर सकेंगे. इस नए ऐप के जरिए आप अपने चेहरे को स्कैन कर आधार वेरिफिकेशन भी आसानी से कर सकते हैं. इस नए आधार ऐप से आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? यहां हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.
Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया ऐप
UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर New Aadhaar App के बारे में जानकारी दी है. इसमें बताया है कि इस नए ऐप का इस्तेमाल Android और iPhone दोनों यूजर्स कर सकते हैं. नया आधार ऐप देश के डिजिटल पहचान प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाएगा. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पहचान से जुड़ी सभी सेवाओं को डिजिटल रूप में सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.
नया आधार ऐप में नए फीचर्स मिलेंगे. इसमें सिक्योरिटी इनहेंस्ड, ईजी एक्सेसस और पूरी तरह से पेपर लेस एक्सपीरियंस होगा. नया आधार ऐप में डेट ऑफ बर्थ और आधार नंबर की सिक्योरिटी को बेहतर किया गया है. डेट ऑफ बर्थ का सिर्फ ईयर और आधार नंबर के लास्ट चार डिजिट नजर आएंगे. इस नए ऐप की मदद से लोग अपनी पहचान को डिजिटल तरीके से शेयर कर सकते हैं.
इस नए ऐप में QR-कोड के जरिए वेरिफिकेशन और फेस आईडी/फेस रिकग्निशन जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं. न्यू आधार ऐप की मदद से मोबाइल से ही आधार नंबर होल्डर्स बायोमैट्रिक को लॉक कर सकेंगे. आपको मालूम हो कि आधार साल 2009 में शुरू हुआ था. आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है. यह नंबर हर एक भारतीय की अलग-अलग पहचान की जानकारी देता है. अभी 130 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड हैं. पहले पेपर कार्ड था, फिर mAadhaar ऐप आया और अब डिजिटल इंडिया के तहत फुली डिजिटल ऐप लाया गया है.
नए आधार ऐप के मुख्य फीचर्स
1. नए आधार ऐप के जरिए आप अपनी पहचान डिजिटल तरीके से शेयर कर सकते हैं.
2. आपको मोबाइल फोन में ई-आधार हमेशा साथ रहेगा. पेपर कॉपी की जरूरत नहीं होगी.
3. QR कोड स्कैनिंग और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स भी नए ऐप में शामिल हैं.
4. नए ऐप में बायोमैट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक करने की सुविधा है.
5. नए ऐप के जरिए आप कर सकते हैं कि आधार की कौन सी जानकारी शेयर करनी है और कौन सी नहीं.
6. नए ऐप में फेस स्कैन के जरिए आधार वेरिफिकेशन किया जा सकता है.
7. नया ऐप यह भी बताता है कि आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ है.
8. आप एक ही ऐप में परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड सुरक्षित रूप से जोड़ सकते हैं.
9. इस नए ऐप में मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट की सुविधा है. हिंदी, इंग्लिश सहित कई भाषाओं में अवेलेबल.
10. इंटरनेट नहीं होने पर भी आधार देख सकेंगे.
11. नया ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.
ऐसे करें नए आधार ऐप का इस्तेमाल
1. नया आधार ऐप इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Google Play Store या App Store से Aadhaar App को डाउनलोड करें.
2. फिर आवश्यक परमिशन देकर अपना आधार नंबर दर्ज करें.
3. इसके बाद नियम-शर्तें स्वीकार करें और आधार से लिंक मोबाइल नंबर वेरिफाई करें क्योंकि बिना मोबाइल वेरिफिकेशन ऐप सेटअप नहीं हो पाएगा.
4. फोन नंबर वेरिफाई होने के बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन कराना होगा.
5. आपको अंत में ऐप के लिए एक सिक्योरिटी पिन सेट करना होगा.
6. ऐसा करने के बाद आप आधार ऐप इस्तेमाल कर पाएंगे.