बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 47 एजेडों पर मुहर लगी है. बैठक में अलग-अलग विभागों में 4872 पदों पर बहाली का रास्ता साफ हो गया. कैबिनेट में बक्सर और रोहतास में आवासीय विद्यालय बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा फुलवारी और दानापुर को नगर निकाय में शामिल किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि नीतीश कैबिनेट में कौन-कौन से बड़े फैसले लिए गए हैं.
- शिक्षा, नगर विकास, समाज कल्याण, और स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 4872 नए पद स्वीकृत हुए.
- अलग अलग पदों पर जल्द नियुक्ति होगी.
- राज्य सरकार ने ATF पर वैट की दर 29 फीसदी से घाटकर 4 फीसदी कर दिया है. इसका असर बिहार में विमान सेवाओं पर होगा. पटना से यात्रा के दौरान विमान किराए में राहत मिल सकती है.
- राज्य सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत उड़ानों के लिए VAT दर एक फीसदी में कोई बदलाव नहीं किया है.
- बक्सर और रोहतास में आवासीय विद्यालय बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
- जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जमुई जटाशंकर पांडे को सेवा से बर्खास्त किया गया.
- फुलवारी नगर परिषद और दानापुर नगर परिषद को नगर निकाय में शामिल किया गया.
- आरा में जलापूर्ति के लिए 138 करोड रुपए की राशि की मंजूरी मिली.
- सिवान में जलापूर्ति योजना के लिए एक अरब 13 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली.
- सासाराम में जलापूर्ति के लिए 76 करोड़ की मंजूरी मिली.
- औरंगाबाद में जलापूर्ति योजना के लिए 497 करोड़ रुपए की मंजूरी.
- बिहार में पुल के मेंटनेंस नियमावली 2025 को मंजूरी मिली.
- बेगूसराय में बरौनी रेलवे स्टेशन से तिलरथ रेलवे स्टेशन के बीच आरोबी निर्माण को मंजूरी.
- पूर्वी चंपारण के मेहसी और चकिया रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण को मंजूरी दी गई.
- गया में नए बाईपास निर्माण को मंजूरी मिली है.
- आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी पोशाक दिए जाने की योजना स्वीकृत मिली.
(रोहित कुमार सिंह और शशि भूषण की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: